श्रीगंगानगर.जिले के रायसिंहनगर में गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. गुरमीत सिंह का कोरोना संक्रमण से निधन के बाद उनकी स्मृति में सोमवार को पौधारोपण किया गया है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा डॉक्टर की स्मृति में मुख्य पार्क का नाम डॉक्टर के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है. विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अध्यक्ष मनीष मोहन कौशल के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान चलाया गया. इस पौधारोपण अभियान में 500 पौधे 1 दिन में लगाए गए हैं. जिसमें नगर पालिका पार्षद प्रतिनिधि, पार्षद महिला मंडल ने पौधारोपण में अपना योगदान दिया.
नगर पालिका अध्यक्ष मनीष मोहन कौशल ने बताया कि गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. गुरमीत सिंह का निधन होने से कस्बे में अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी यादों को हमेशा याद रखने के लिए उनके कार्यकाल के दौरान विकसित किए गए सिटी पार्क का नाम उनके नाम से करने का प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया है. वर्तमान में सिटी पार्क की हरियाली व साफ-सफाई शहर के लिए गौरव है.