राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में गुरुनानक जयंती पर नगर कीर्तन

550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित श्री गुरु नानक जयंती पर्व पर सोमवार को गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार से नगर कीर्तन निकाला गया. बता दें कि पांच प्यारों की अगुवाई में अलौकिक नगर कीर्तन शहर के मुख्य मार्गों और गुरुद्वारों से होता हुआ शाम 7 बजे गुरुद्वारा साहिब में विसर्जित हुआ.

City Kirtan in Sri Ganganagar on Guru Nanak Jayanti, shriganganagr news, श्रीगंगानगर न्यूज

By

Published : Nov 11, 2019, 7:51 PM IST

श्रीगंगानगर. सोमवार को जिले में श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाशोत्सव को समर्पित श्री गुरु नानक जयंती पर्व पर सोमवार को गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार से नगर कीर्तन निकाला गया.

श्रीगंगानगर में गुरुनानक जयंती पर हुआ नगर कीर्तन

नगर कीर्तन का अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. जगह-जगह चाय, पकौड़े और फलों का प्रसाद वितरित किया गया. नगर कीर्तन में संगत गुरु साहिब की फूलों से सजी पालकी के पीछे शब्द गायन करते चले चल रही थी. वहीं पालकी के आगे सेवादार मार्ग की सफाई करते चल रहे थे. नगर कीर्तन को आता देख लोगों ने जगह-जगह घरों से बाहर निकल कर स्वागत किया.

पढ़ेंःखुशखबरी: दिल्ली से श्रीगंगानगर तक जाएगी पैसेंजर रेलगाड़ी, किराया रहेगा कम

बता दें कि नगर कीर्तन के दर्शन के लिए मंगलवार को मुख्य समागम के तहत श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा. इसके उपरांत दोपहर 3 बजे तक विशेष कीर्तन दरबार सजाया जाएगा. जिसमें स्थानीय और बाहर से आए रागी ढाढी जत्था और कथा वाचक कथा कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details