श्रीगंगानगर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को श्रीगंगानगर के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन जनसुनवाई के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान सीएम ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कथनी और करनी में फर्क है, लेकिन हम जो कहते हैं वो करते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह केवल चुनावी सियासत में विश्वास करते हैं, लेकिन हम जनता के बीच रहकर जनता के लिए काम करने में विश्वास करते हैं.
वहीं, दौरे के पहले दिन यानी गुरुवार को सीएम ने बीएसएफ के रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया. इसके बाद शुक्रवार को सर्किट हाउस में उन्होंने विभिन्न संगठनों और नागरिकों से बातचीत की. इस मौके पर लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया तो सूरतगढ़ से आए शिष्टमंडल ने सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग की. वहीं, सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ की लागत से किसानों के सिचाई के लिए पानी के खाले बनाने पर किसानों ने सीएम और विधायक जांगिड़ का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री को उनके चित्र भी भेंट किए और माला पहनाकर उनका स्वागत किया.