रायसिंह नगर (श्रीगंगानगर).चुनाव प्रचार का शोर थमने से पहले रायसिंह नगर में सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को एक चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भरत राम मेघवाल के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. साथ ही कहा कि यदि आप लोग अपने प्रत्याशी को विजयी बनाएंगे तो निश्चित तौर पर आपकी समस्या संसद में उठाकर उनका समाधान करवाया जाएगा.
सीएम अशोक गहलोत रायसिंह नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे तो लोग उनके सामने जिन समस्याओं को लेकर गए. उन्होंने उन समस्याओं को वरीयता के आधार पर समाधान करवाया. किसानों के लिए इस क्षेत्र में दबंग नेता की जरूरत है. ताकि उनकी आवाज लोकसभा और विधानसभा में उठाई जा सके. गहलोत ने भाखड़ा कैनाल और इंदिरा गांधी नहर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले कार्यकाल में नहरों की मरम्मत के कार्य करवाने के लिए किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए चार सौ करोड़ से अधिक का बजट दिया.
गहलोत ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जो बोलते हैं उन वादों को नहीं करते हैं. विदेश से काला धन लाने की बात कही जो नहीं आया और न ही लोकपाल बना. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों के कर्जमाफ किए और चुनाव खत्म होने के बाद बाकी किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे. राज्य में सरकार बनने के बाद सामान्य वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आर्थिक आधार पर आरक्षण भी राजस्थान में लागू किया गया. नि:शुल्क दवा योजना की चर्चा करते हुए कहा कि किडनी, हार्ट और कैंसर की मुफ्त दवाएं भी सरकार देगी. गेहूं और चने की खरीद को समर्थन मूल्य पर खरीदने की बात कहते हुए खरीद का आंकड़ा बढ़ाने का भी आश्वासन दिया.
गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने जो योजना शुरू करने की बात कही है. अगर सत्ता में आते हैं तो पांच करोड़ गरीब परिवारों को साल के 72 हजार रुपए दिए जाएंगे, जिससे की गरीब परिवारों की हालत सुधार सके. कांग्रेस के घोषणा पत्र में राहुल गांधी ने किसानों के लिए अलग बजट रखने की घोषणा की है जो की एक बड़ा कदम होगा. नोटबंदी ने भाजपा को फायदा तो पहुंचाया. लेकिन बाकी लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया. उन्होंने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे धनवान पार्टी है.
बीजेपी धनबल का दुरुपयोग करती है. पांच सितारा होटल जैसे इनके पार्टी के दफ्तर हैं. मोदी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. पिछले पांच साल में विकास के नाम पर एक भी वादा पूरा नहीं किया. कभी सेना के नाम पर वोट मांगते हैं तो कभी पाकिस्तान के नाम पर वोट मांगते हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर हमला बोलते हुए कहा योगी ने भारतीय सेना को मोदी की सेना बता डाला जो की दुर्भाग्यपूर्ण है. मोदी चुनाव जीतने के लिए विपक्ष को बदनाम कर रहे हैं.
सीएम ने कहा कि मोदी जी आतंकवादियों को आपके नाम से नींद तो नहीं आती है. इसकी वे तारीफ करते हैं, लेकिन वे यह भी कहना चाहते हैं कि राहुल गांधी आपको सपने में क्यों दिखते हैं. देश की मीडिया पूरी तरह से दबाव में है. गहलोत ने कहा कि मोदी उनके बारे में बोलते हैं कि वे पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. इस प्रकार से एक मुख्यमंत्री के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है. यह राजस्थान के लोग सहन नहीं करेंगे.
सभा के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सहारण सहित अनेक नेता मंच पर मौजूद रहे. वहीं भाजपा प्रत्याशी के गृह क्षेत्र में मुख्यमंत्री की हुई सभा से कांग्रेसी काफी उत्साहित नजर आए और अपनी जीत को पक्का बताया.