श्रीगंगानगर. 7 दिसंबर को दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन तोड़ने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. सुखाड़िया सर्किल पर बाइक सवार युवक ने राह चलती महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गया था. जिसके बाद महिला की तरफ से करवाए गए मुकदमे में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की.
पढ़ेंःजयपुरः उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा के समय में परिवर्तन, ये होगा नया समय
घटना के बाद 190जी ब्लॉक श्रीगंगानगर निवासी पूजा कालड़ा ने पुलिस थाना जवाहरनगर में एक लिखित रिपोर्ट पेश कर मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ 501/20 382 भारतीय दंड संहिता में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. आरोपी की तलाश के लिए विश्वजीत सिंह थाना अधिकारी पुलिस थाना जवाहरनगर के नेतृत्व में टीम गठित की गई.
पढ़ेंःपरिवहन विभाग के 2 साल के कामकाज पर बोले मंत्री खाचरियावास, जनता से किए सभी वादे निभाएंगे
गठित टीम की ओर से घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. पुलिस ने अपनी जांच में चेन स्नेचिंग की वारदात में कालूराम जाति अरोड़ा निवासी वार्ड नंबर 5 श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार किया. जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी चेन स्नेचर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने लूटी गई चेन बरामद करने के लिए मामले की जांच की तो आरोपी ने बताया कि लूटी गयी चेन उसने अंबिका ज्वेलर्स को बेची है.
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने ताराचंद वाटिका रोड श्री गंगानगर के मालिक प्रकाश को चोरी की चेन खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां अब न्यायालय द्वारा मामले में सुनवाई करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.