राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में धूमधाम से मनाई गई गुरु गोविंद सिंह की जयंती - Celebrating with great Guru Govind Singh

गुरु गोविंद सिंह एक अध्यात्मिक गुरु होने के साथ-साथ एक निर्भय योद्धा,कवि और दार्शनिक भी थे. गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. गुरु गोविंद सिंह के जन्म दिवस को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. इन्होंने ही गुरु ग्रंथ साहिब को पूर्ण किया. उनकी जयंती पर उनके प्रेरणादायी उपदेशों को सिखों के 5 ककार धारण करने का उपदेश कहा जाता है.

great Guru Govind Singh birth anniversary,गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती,गुरु गोविंद सिंह एक अध्यात्मिक गुरु,Celebrating with great Guru Govind Singh, गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की
धूमधाम से मनाई जा रही गुरु गोविंद की जयंती

By

Published : Jan 2, 2020, 3:25 PM IST

श्रीगंगानगर.सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती गुरुवार को श्रीगंगानगर में धूमधाम से मनाई जा रही है. गुरुद्वारा सिंह सभा में प्रकाश पर्व के रुप में मनाई जा रही जयंती पर बडी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारे में पहुच रहे हैं. शौर्य और साहस के प्रतीक गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म पौष माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को बिहार के पटना में हुआ था.

धूमधाम से मनाई जा रही गुरु गोविंद की जयंती

गुरु गोविंद सिंह एक अध्यात्मिक गुरु होने के साथ-साथ एक निर्भय योद्धा,कवि और दार्शनिक भी थे.गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. गुरु गोविंद सिंह के जन्म दिवस को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है.गोविंद जी का कहना है कि हमेशा अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए काम करते रहना चाहिए.

पढ़ें:Special: करौली की 'गजक', इसके जायके की खुशबू महकती है विदेशों तक

आप हमेशा कुछ न कुछ नया सीखते रहेंगे तो आप में सकारात्मकता का संचार होगा. गुरु गोविंद सिंह ने संस्कृत, फारसी, पंजाबी और अरबी भाषा का ज्ञान अर्जित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details