राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ना'पाक' हरकत : श्रीगंगानगर में फिर आई नशे की खेप...पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन के दो पैकेट गिराए

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में हेरोइन के पैकेट गिराने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामला (Case of Dropping Heroin Through Drones) राजस्थान के श्रीगंगानगर से सामने आया है, जहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पंजाब के तस्करों की निगाहें हैं. यही वजह है कि अब तस्कर लगातार पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवाने के लिए साजिश रच रहे हैं.

Case of Dropping Heroin Through Drones
ड्रोन के जरिए हेरोइन गिराने का मामला...

By

Published : Jun 27, 2022, 4:30 PM IST

श्रीगंगानगर.राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तान की ओर से रविवार रात श्रीकरनपुर सीमा से ड्रोन के जरिए हेरोइन के दो पैकेट गिराए जाने का मामला सामने आया है. दोनों पैकेट में दो किलोग्राम हेरोइन मिली है. पैकेट गिराने के बाद (Drugs Smuggling in Rajasthan) ड्रोन वापस पाकिस्तान सीमा में चला गया. ग्रामीणों की सूचना के बाद बीएसएफ की ओर से बॉर्डर एरिया में सर्च अभियान चलाया गया.

दरअसल, पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन रविवार रात बीएसएफ की शेखसरपाल सीमा चौकी के पास दिखा. भारतीय सीमा में घुसे ड्रोन ने हेरोइन के दो पैकेट गिराए और पाकिस्तान की तरफ चला गया. इस दौरान बीएसएफ की ओर से (Punjab Smugglers on International Border) ड्रोन को मार गिराने के लिए फायरिंग की गई, लेकिन निशाना सही नहीं लगने से ड्रोन वापस पाक सीमा में चला गया. बीएसएफ जवानों ने बाद में ग्रामीणों की सूचना पर सीमा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया. जिसके बाद सीमा से सटे एक खेत में दो पैकेट में भरी दो किलोग्राम हेरोइन मिल गई.

पढ़ें :DRI Big action: 10 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, सप्लाई देने जा रहा था बंगाल

पढ़ें :Drugs came from Pakistan: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई 35 करोड़ की नशे की खेप

हेरोइन तस्करी में शामिल व्यक्ति अभी तक बीएसएफ या पुलिस के हत्थे नही चढ़ा है. इससे पहले सीमा पार से गजसिंहपुर क्षेत्र में (Sri Ganganagar Heroin Smuggling) हेरोइन आई थी. जिसके तार पंजाब के ड्रग माफिया से जुड़े हुए थे. जिसमें स्थानीय अथवा हेरोइन की डिलीवरी लेने आए पंजाब के तस्कर पकड़ में आए. अभी पिछले दिनों गजसिंहपुर इलाके में भी हेरोइन के चार पैकेट गिराए गए थे. इस मामले की जांच एनसीबी की टीम कर रही है. एनसीबी ने अब इस मामले को चंडीगढ़ भेज दिया है. एनसीबी वहां के तस्करों के नेटवर्क खंगाल रही है. वहीं, अब बीएसएफ और पुलिस तस्करो का नेटवर्क खंगालने में जुटी है.

डीसीजी आरसी नांगल ने क्या कहा ? : बीएसएफ जी ब्रांच के डीसीजी आरसी नांगल ने बताया कि सीमा पार से ड्रोन नजर आने के बाद ड्यूटी पर तैनात जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर दी, लेकिन ड्रोन पर निशाना सही नहीं लगने से ड्रोन सुरक्षित पाक सीमा में प्रवेश कर गया. नांगल ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान खेतों में पड़े दो पैकेट मिले. बरामद पैकेट का वजन करवाया गया तो दो किलोग्राम निकला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details