सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ के साथ गाली-गलौज, गनमैन और चालक के साथ मारपीट करने के आरोप में सिटी पुलिस ने गुरुवार को सूरतगढ़-श्रीगंगानगर फोरलेन स्थित टोलकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. टोलकर्मी ओमप्रकाश मेघवाल ने विधायक जांगिड़ सहित 3 लोगों के खिलाफ मारपीट और जातिसूचक गालियां देने पर केस दर्ज करवाया है.
टोलनाका पर हुई घटना की सूचना मिलने पर सीआई रामकुमार लेघा जाप्ता सहित मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार टोल नाका पर हुई मारपीट को लेकर विधायक के गनमैन लाखन सिंह गुर्जर ने एफआईआर दर्ज करवाई है. एफआईआर में उन्होंने बताया है कि गुरुवार सुबह सादुलशहर से सूरतगढ़ मीटिंग में भाग लेने के लिए आ रहे थे.
पढ़ें-माइक्रो प्लानिंग कर नीचे लाएं संक्रमण का ग्राफ : सीएम गहलोत
सूरतगढ़-हनुमानगढ़ टोल नाके पर टोलकर्मी ने गाड़ी के आगे बैरिकेट लगाकर विधायक जांगिड़ की गाड़ी को रोक दिया. चालक पटेल और निजी सहायक दिनेश गोयल ने गाड़ी रुकवाने का कारण पूछा तो टोलकर्मी गाली-गलौच करने लगे. लाखन सिंह ने बताया कि 8-10 टोलकर्मियों ने एकराय होकर गाली-गलौच और मारपीट की. बीच-बचाव करने आए विधायक के साथ भी गाली-गलौच की गई.
वहीं, दूसरी ओर टोलकर्मी ओमप्रकाश मेघवाल ने भी FIR दर्ज करवाई है. उन्होंने एफआईआर में लिखा है कि रंगमहल टोल नाके पर कर्मचारी सुबह ड्यूटी पर था. इस दौरान तेज गति से एक स्कॉर्पियो गाड़ी टोल नाका से बिना पर्ची कटवाए निकल गई. इस पर टोलकर्मी गणेश सिंह पुत्र स्वरुप सिंह ने गाड़ी के आगे बैरिकेट लगा दिया, जिस पर गाड़ी चालक और 3 लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जाति-सूचक गालियां दी.
फिलहाल, पुलिस ने दोनों ओर से दर्ज परस्पर केस की जांच शुरू कर दी है. वहीं, डीएसपी विद्याप्रकाश ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान के लिए पत्रावलियां सीआईडी (सीबी) जयपुर भिजवाई जाएगी. घटना में शामिल 5 टोलकर्मियों को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है.
वीडियो में टोलकर्मी ने विधायक की गाड़ी रोकी, तो...
टोलनाका पर स्थित सीसीटीवी कैमरे में विधायक की गाड़ी एक अन्य गाड़ी के पीछे आ रही थी कि टोलकर्मी ने गाड़ी के आगे बैरिकेट लगा दिया. इस पर चालक ने गाड़ी की ओर इशारा करते हुए बताया कि गाड़ी सादुलशहर विधायक की है. इस दौरान विधायक की गाड़ी से उतरे गनमैन ने टोलकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी और मामला बढ़ गया. इस दौरान टोलकर्मी, गनमैन और चालक के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इस दौरान विधायक जांगिड़ ने गाड़ी से नीचे उतर कर बीच-बचाव किया, लेकिन विधायक जांगिड़ भी तैश में आकर टोलकर्मियों से भिड़ गए. इसके बाद विधायक ने फोन कर पुलिस को सूचना दी.