श्रीगंगानगर.सरहद के पार पाकिस्तान की ओर से आई हेरोइन की सप्लाई देने वाले संदिग्धों की हिंदूमलकोट पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस ने सरहदी गांव दुल्लापुर केरी के चार लोगों पर हेरोइन तस्करी का संदिग्ध मानते हुए मुकदमा दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू की.
पुलिस ने बीएसएफ की मदनलाल चौकी के कंपनी कमांडर रविंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. हिंदूमलकोट थाना प्रभारी रामप्रताप ने बताया कि बीएसएफ ने बॉर्डर पर तारबंदी के पास एक किलो 40 ग्राम हेरोइन बरामद होने के मामले में दुल्लापुर केरी गांव के सतनाम सिंह, जोगेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह और मुख्त्यार सिंह पर तस्करी में शामिल होने का संदेह जताया है.
यह भी पढ़ें:अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 2 सौ लीटर हथकढ़ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस चारों लोगों की तलाशी में छापेमारी कर रही है. इन संदिग्ध लोगों के काबू में आने के बाद हेरोइन तस्करी के बड़े नेटवर्क के बारे में अहम खुलासे हो सकते हैं. पाकिस्तान से भारतीय सीमा में हेरोइन की सप्लाई आने के कई मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय तस्कर बॉर्डर से सटे गांव में लोकल नेटवर्क बनाकर सप्लाई प्राप्त करते रहे हैं. तस्करों के पंजाब में भी छुपे होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:श्रीगंगानगर : 75 ग्राम स्मैक सहित 2 तस्कर गिरफ्तार...दिल्ली से बस में पार्सल से आई थी स्मैक
सोमवार सुबह पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में हेरोइन की सप्लाई देने आय तस्करों पर बीएसएफ की फायरिंग के बाद भारतीय सीमा में आए तस्कर हेरोइन पैकेट छोड़कर फरार हो गए थे. उसके बाद पुलिस ने कुछ पद चिन्हों को देखते हुए मदन लाल चौकी पोस्ट से सटे गांव दुल्लापुर केरी के तस्करी में शामिल रहे कुछ लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. ऐसे में पुलिस के सामने अब न केवल इन तस्करों को पकड़ने का, बल्कि यह साबित करने का भी बड़ा चैलेंज रहेगा कि पाकिस्तान की ओर से आई हेरोइन की खेप की डिलीवरी इन्हीं तस्करों के जरिए लेनी थी.