राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर जागरूकता अभियान का शुभारंभ

1933 में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने स्विट्जरलैंड में जिनेवा में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया. यह दिवस कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने, लोगों को शिक्षित करने, इस रोग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दुनिया भर में सरकारों और व्यक्तियों को समझाने के लिए मनाया जाता है. इसी कड़ी में श्रीगंगानगर में भी विक्ष्व कैंसर दिवस पर जगरूकता अभियान का चलाया गया.

श्रीगंगानगर की खबर, world cancer day
कैंसर जागरूकता अभियान का शुभारंभ

By

Published : Feb 4, 2020, 7:19 PM IST

श्रीगंगानगर. विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिले के करणपुर राजकीय चिकित्सालय में कैंसर जागरूकता अभियान का शुभारंभ हुआ. जिसमें BCMO डॉ. नीरज अरोड़ा ने कैंसर जागरूकता अभियान में फील्ड स्टाफ को कैंसर के अनेक प्रकार के बारे में जानकारी दी. साथ ही कैंसर से बचने के उपाय बताए.

कैंसर जागरूकता अभियान में डॉ.नीरज ने फील्ड स्टाफ को कैंसर के अनेक प्रकार के बारे दी जानकारी

उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी का तुरंत जांच करवाना जरूरी होता है. ज्यादातर लोग शुरू से ही किसी भी बीमारी को लेकर ध्यान नहीं देते जिससे बीमारी गंभीर हो जाती है. बाद में मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है. इसलिए स्वास्थ्य के प्रति स्वयं जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें. डॉ. अरोड़ा ने कहा कि कैंसर जागरूकता के लिए समय-समय पर अस्पताल में शिविर लगाए जाएं. इसके अलावा अलग-अलग संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर शिविरों का आयोजन किया जाए.

पढ़ें:श्रीगंगानगर: आयुध भंडारण के लिए भूमि अधिग्रहण, किसानों में रोष

आज ब्रेस्ट कैंसर की वजह से हर वर्ष दुनिया में अनेक महिलाओं की मौत हो रही है. भारत में भी यह आंकड़ा साल दर साल बढ़ता जा रहा है. अभियान के दौरान कैंसर के कारणों, लक्षणों और उपायों के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए. वहीं तम्बाकू नियंत्रण अधिकारी शशांक गुप्ता ने खानपान और दिनचर्या का स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज कैंसर के कारण लाखों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. इससे निपटने के लिए सबसे पहले नशा त्यागना होगा और जब किसी सामान्य व्यक्ति में कैंसर के लक्षण दिखने लगें, तो समय-समय पर इसका जांच करवाते रहें और कैंसर के प्रति लोगों को भी जागरूक करते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details