राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में BSF अधिकारियों ने ग्रामीण से उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का किया आह्वान - Sriganganagar cricket tournament

श्रीगंगानगर जिले में चल रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ. इस अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें बीएसएफ के अधिकारी व जवान भी मौजूद रहे. उन्होंने ग्रामीणों को सेना के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने का आह्वान किया.

श्रीगंगानगर क्रिकेट प्रतियोगिता, श्रीगंगानगर ताजा हिंदी खबर, shri ganganagar latest news, cricket tournament of shriganganagar
श्रीगंगानगर क्रिकेट प्रतियोगिता, श्रीगंगानगर ताजा हिंदी खबर, shri ganganagar latest news, cricket tournament of shriganganagar

By

Published : Dec 29, 2019, 2:20 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार समापन कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई. यह कार्यक्रम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान में हुआ. इसमें बीएसएफ के अधिकारी व जवान भी उपस्थित रहे.

क्रिकेट प्रतियोगिता में बीएसएफ के जवानों ने की शिरकत

सीमावर्ती एरिया के गांव दो कालूवाला में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत करवाए गए क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद बीएसएफ के 127वीं बटालियन के कमांडेंट अमिताभ पवार ने कहा कि सीमावर्ती एरिया में विशेष सतर्कता बरतते हुए ग्रामीणों को हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए. ताकि दुश्मन की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा सके. इसके साथ ही कमांडेंट ने कहा कि इस क्रिकेट सामग्री का उपयोग करते हुए प्रतिभा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराएगी, ऐसा मुझे विश्वास है. उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए.

यह भी पढ़ें- नागौर: अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीमों ने बिजली चोरी को लेकर की कार्रवाई, जब्त किए 7 ट्रांसफार्मर

सरपंच राजेंद्र बेनीवाल ने कहा कि बीएसएफ सीमाओं की रखवाली के साथ-साथ सीमावर्ती गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम चलाकर जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री भी उपलब्ध करा रही है. यह ग्रामीणों के लिए बहुत खुशी की बात है. प्रतियोगिता में 17 केवाईडी गांव की टीम विजेता रही. इस सम्मान समारोह के प्रति ग्रामीणों ने आभार जताते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि सीमा सुरक्षा बल इस प्रकार के कार्यक्रम कर रहे हैं. जिससे प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details