राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Firing On Indo Pak Border: अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाक ड्रोन की मूवमेंट, बीएसएफ ने की फायरिंग तो लौटा - etv bharat rajasthan news

BSF firing in Sri Ganganagar, भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तान संचालित ड्रोन पर फायरिंग कर खदेड़ दिया. बुधवार देर रात ये मूवमेंट देखी गई जिस पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने त्वरित एक्शन लिया.

Firing On Indo Pak Border
अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाक ड्रोन की मूवमेंट

By

Published : Feb 9, 2023, 9:45 AM IST

श्रीगंगानगर. भारत पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश के तहत ही ड्रोन मूवमेंट देखी गई. पहले भी इस तरह की कारगुजारियां सीमा पार से अंजाम दी जाती रही हैं. 7 और 8 फरवरी की मध्य रात का ये मामला है. श्रीकरनपुर इलाके के गांव 24 ओ BOP पिलर संख्या 322 पर ड्रोन देखा गया था. जिस पर चौकस जवानों ने तुरंत कार्रवाई की और उस पर फायरिंग की.

बताया जा रहा है कि बीएसएफ की ओर से हुई फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया. जिसके बाद बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान चलाया. पिछले हफ्ते भी श्री करनपुर इलाके में ड्रोन दिखा था जिस पर बीएसएफ ने फायरिंग की थी और इसके बाद सर्च अभियान में एक संदिग्ध व्यक्ति को राउंडअप किया गया था. उस दौरान खेत में पड़े दो पैकेट हीरोइन के भी बरामद हुए थे.

पंजाब के तस्कर आते हैं अधिकतर-पाकिस्तानी तस्कर अकसर भारतीय सीमा में ड्रोन के माध्यम से हीरोइन की खेप फेंकते हैं. जिसकी डिलीवरी लेने के लिए अधिकतर पंजाब के तस्कर आते हैं. निश्चित लोकेशन पर फेंकी गई हीरोइन की खेप को तस्कर उठाने की कोशिश करते हैं. बहुत बार बीएसएफ के जवानों की मुस्तैदी के चलते यह तस्कर पकड़े भी जाते हैं. पिछले दिनों भारतीय तस्करों और बीएसएफ के बीच फायरिंग की घटना भी सामने आई थी.

पढ़ें-श्रीगंगानगर में दिखी ड्रोन की मूवमेंट, बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा

BSF चलाता है स्पेशल सर्च अभियान: सालों से पाक की ओर से नापाक कोशिश की जाती रही है. इसके मद्देनजर बीएसएफ सीमावर्ती इलाकों में एंटी ड्रोन एक्सरसाइज और सर्च ऑपरेशन भी चलाता है. जिसके तहत पूरे इलाके को एक तरह से खंगाला जाता है. इन अभियानों में इलाके के सरपंच और पदाधिकारियों को भी शामिल किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details