सादुलशहर (श्रीगंगानगर).14 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली भारत बचाओ रैली में सादुलशहर ब्लॉक की भूमिका और रूपरेखा के संबंध में आवश्यक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद झीझा के अध्यक्षता में रखी गई. ब्लॉक अध्यक्ष महावीर झीझा ने कहा कि 2014 के बाद से देश में सांप्रदायिक तनाव और संवैधानिक संकट बढ़ा है. नोटबंदी और जीएसटी ने आर्थिक आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर दी है.
महावीर झीझा ने बताया कि वर्तमान सरकार पूंजीपतियों की सरकार है और सरकार जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं के स्थान पर पूंजीपतियों को ध्यान में रखते हुए नीतियां और योजनाएं लागू कर रही है. साथ ही कहा कि देश की जनता अब वर्तमान केंद्रीय सत्ता से निराश और हताश हो चुकी है और परिवर्तन के लिए तैयार बैठी है. वहीं यह भारत बचाओ रैली परिवर्तन की आधारशिला साबित होगी.