सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). विद्युत निगम अधिकारियों की जनविरोधी कार्यशैली के खिलाफ शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सूरतगढ़ विद्युत निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष परसराम भाटिया के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन के दौरान कई बार अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई.
कांग्रेस कमेटी ने किया प्रदर्शन घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी सहायक अभियंता और दो कनिष्ठ अभियंताओं के स्थानांतरण पर अड़ गए. जिसके बाद पूर्व विधायक गंगाजल मील भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने आरोप लगाया कि निगम के अधिकारी शहर की विद्युत समस्याओं के संबंध में किसी भी जनप्रतिनिधि की सुनवाई नहीं करते है.
यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगर: किसानों पर पड़ी बारिश की मार, भीगा करोड़ों का माल
वहीं, गर्मी में विद्युत कटौती से परेशान जनता निगम कार्यालय में यदि फोन करती है तो अधिकारी फोन तक नहीं उठाते. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में कई जगह बेतरतीब ढंग से सड़क के बीचो-बीच विद्युत पोल गाड़ दिए गए हैं. जिनकी शिकायत अनेकों दफा पालिका अध्यक्ष की ओर से विद्युत निगम को की गई लेकिन किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई.
यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगरः सादुलशहर में ई-मित्र संचालक से ग्राम पंचायत में घुसकर मारपीट
आखिरकार अधिशासी अभियंता ने अधीक्षण अभियंता से फोन पर बात कर पूर्व विधायक गंगाजल मील से भी बात करवाई. अधीक्षण अभियंता ने पूर्व विधायक मिल को आश्वस्त किया कि सोमवार तक सहायक अभियंता और दो कनिष्ठ अभियंताओं को सूरतगढ़ से हटा दिया जाएगा.
वहीं पूर्व विधायक ने चेतावनी दी कि यदि निगम अधिकारी अपने आश्वासन पर खरे नहीं उतरे तो मंगलवार से पुनः निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. धरने प्रदर्शन में कांग्रेस के नगर महामंत्री धर्मदास सिंधी सहित दर्जनों कांग्रेसी पार्षद और पदाधिकारी शामिल हुए.