सादुलशहर (श्रीगंगानगर). पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर भाजपा नगर मंडल कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामगोपाल धींगड़ा और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.
इस दौरान भाजपा नेता करुण मित्तल ने सम्बोधित करते हुए कहा, कि पंडित दीनदयाल का विचार था, कि समाज के अंतिम छोर तक बैठे हुए व्यक्ति की भी चिंता देश की सरकारों को करनी चाहिए. मोदी सरकार उनके इस विचार का भी शत-प्रतिशत अनुकरण कर रही है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित किया था वो द्वि राष्ट्रवाद के खिलाफ थे.उन्होंने अखंड भारत की कल्पना की थी. उनके द्वारा प्रतिपादित एकात्म मानववाद में संप्रदाय से ऊपर उठकर अंतिम छोर के व्यक्ति के विकास की कल्पना की थी.