श्रीगंगानगर. भाजपा ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में किसानों की समस्याओं, प्रदेश में बढ़ते अपराध, टिड्डी दल से हुए नुकसान का मुआवजा देने सहित विभिन्न मांगें पूरी करने की मांग की गई है.
BJP नेताओं का श्रीगंगानगर में प्रदर्शन पिछले दिनों भी BJP नेताओं ने किसानों से जुडी कुछ मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन देने से पहले BJP नेता और कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय में एकत्रित हुए और जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ के नेतृत्व में ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे. BJP कार्यकर्ताओं ने बताया कि भाजपा नेताओं की ओर से दिए गए ज्ञापन में जिन मांगों पर सरकार से विचार करने को कहा गया है, वे मांगें ना केवल भाजपा की तरफ से उठाई जा रही है बल्कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल हैं. इसके बावजूद सरकार बने को 2 साल होने के बाद भी एक भी मांग पर कोई सहमति नहीं बनी है.
यह भी पढ़ें.शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा से हुई राजेंद्र गुढ़ा की शिक्षकों के तबादले को लेकर नोकझोंक
सांसद निहालचंद मेघवाल, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पुनिया, सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनिया, रायसिंह नगर विधायक बलबीर लूथरा, अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी सहित भाजपा कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने पहुंचे. जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश प्रकट किया. मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बने हुए 20 महीने से ऊपर हो गया है लेकिन कांग्रेस अपने चुनावी घोषणापत्र के वायदों को भूल रही है. पार्टी में अंतरकलह के चलते जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
सरकार को घेरने की चेतावनी
ज्ञापन में कहा है कि कांग्रेस सरकार राज्य की जनता के किसी भी मुद्दे को पूरा नहीं कर रही है. किसानों का 10 दिन में कर्ज माफी कोरोना संकट में बिजली के बिलों में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी कर किसानों और आम जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है. पिछले 20 महीनों में टिड्डियों से किसानों की फसलों का जो नुकसान हुआ है, उसका अभी तक मुआवजा तक नहीं दिया गया है.
वहीं पंचायती राज के 73वें संशोधन से केंद्र सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपए का बजट दिया है, उसे सरकार किसी अन्य कामों में खर्च कर रही है. अपने चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने के वायदे को सरकार पूरी तरह से भूल गई है. उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो BJP पूरे राज्य में सड़कों पर उतरकर सरकार को घेरने का काम करेगी.