श्रीगंगानगर.जिले मेंशनिवार को भाजपा के पदाधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए कृषि विधेयकों को लेकर कांग्रेस और वामपंथी दलों पर किसानों और आम जनता को बरगलाने का आरोप लगाया.
प्रेस वार्ता में भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि, केंद्र की भाजपा सरकार अपने पहले ही कार्यकाल से किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध रही है. किसानों को लुभाने वाली घोषणाओं के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र को समृद्ध और किसानों को सशक्त बनाने पर जोर दिया है. सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर चल रही है और इस दिशा में अनेक कदम उठाए गए हैं. संसद में पास हुए कृषि विधेयकों से 70 साल बाद देश के अन्नदाता को बिचौलिए के चंगुल से मुक्ति मिलेगी. साथ ही अपनी उपज को इच्छा अनुसार मूल्य पर कहीं भी बेचने की आजादी मिलेगी.