श्रीगंगानगर.गहलोत सरकार अपने 2 साल के कार्यकाल का जश्न मना रही है, लेकिन विपक्ष में बैठी भाजपा कांग्रेश सरकार के 2 साल को काला दिवस के रूप में मना रही है. बीजेपी जिला मुख्यालयों से लेकर गांव-गांव तक विरोध प्रकट कर रही है. इसी क्रम में भाजपा महिला मोर्चा श्रीगंगानगर ने सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए 2 साल के कार्यकाल को काला दिवस के रूप में मनाया.
बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर सरकार के 2 साल के कार्यकाल को काला दिवस के रूप में मनाते हुए सरकार पर सवाल उठाए. बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सारिका चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 2 साल में अपराधों की संख्या तेजी से बढ़ी है. राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. राज्य सरकार 2 साल का जश्न मना रही है, तो बीजेपी सरकार की असफलता को लेकर इसे काला दिवस के रूप में मना रही है.
यह भी पढ़ेंःराजेंद्र राठौड़ ने क्यों कहा- मिनी बस में जितने MLA आते हैं, अगली बार कांग्रेस के उतने भी नहीं आएंगे