राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगरपालिका चुनाव में भाजपा ने 12 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया, कांग्रेस को 7 और अन्य को 6 भी सीट

श्रीगंगानगर में रविवार को सादुलशहर नगरपालिका चुनाव की मतगणना की प्रक्रिया पूरी हुई. जिसमें भाजपा को जनता का समर्थन मिला है. सादुलशहर में कुल 25 वार्ड हैं जिनमें से भाजपा को 12 सीटें मिलीं, कांग्रेस को 7 और अन्य के खाते में 6 सीटे आईं.

Sadulshahar municipal election, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
सादुलशहर नगरपालिका चुनाव में भाजपा को मिला जनता का समर्थन

By

Published : Dec 13, 2020, 7:56 PM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर).जिले के सादुलशहर नगरपालिका चुनाव के चलते रविवार को मतगणना पूरी हो गई. जिसमें भारतीय जनता पार्टी को जनादेश मिल गया है. शुरुआती रुझानों में ही भाजपा ने बढ़त बनाई थी और कांग्रेस पीछे चल रही थी. दोपहर के बाद स्थिति साफ हुई और भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला.

बता दें कि सादुलशहर में कुल 25 वार्ड है जिनमें से भाजपा को 12 सीटे मिली और कांग्रेस को 7 और अन्य के खाते में 6 सीटे आई. मतगणना में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा. शहर की जनता ने आज सुबह से ही हार जीत के कयास लगाने शुरु कर दिए थे. वहीं कांग्रेस भाजपा दोनों ही पार्टियां बोर्ड बनाने का दावा कर रही थी.

पढ़ें-बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर के चुनाव की तारीख घोषित, प्रत्याशी मांग रहे वोट

भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप खीचड़ ने कहा कि विरोधी ताकतों के बाद जनता ने अपना जनादेश दिया है और भाजपा विकास के बल पर विजय प्राप्त कर गई है. सादुलशहर में भाजपा अब फिर से बोर्ड बनाएगी और सादुलशहर का चोहमुखी विकास करवाएगी. सादुलशहर की जनता का एक बार फिर से आभार प्रकट करते है जिसने पार्टी पर भरोसा जताया. सादुलशहर में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को जनादेश मिल गया है. भारतीय जनता पार्टी के जीत की खुशी में भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने गुलाल खेलकर और नाच कर खुशी मनाई और पटाखे भी फोड़े गए.

भरतपुर के डीग में संपन्न हुई मतगणना

डीग नगर पालिका पार्षद पद पर रविवार को कस्बे के नए बस स्टैंड स्थित किशन लाल जोशी माध्यमिक विद्यालय में मतगणना सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हुई. इस दौरान कुल 40 वार्डों में से 38 वार्डों की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हुई. जहां वार्ड नंबर 1 सोमनाथ, 2 धीरज कुमार, 3 मनोहर लाल, 4 रोशनी, 5 सुशीला देवी, 6 प्रेमवती, 7 जगदीश, 8 मुरारीलाल, 9 योगेश कुमार और 10 में अनुपम सिंह ,11 गुड्डी देवी, 12 चन्द्रवती,13 गजानंद पचौरी,14 अजय सैनी,15 चंद्रभान, 16 गंगदेव,17 मुकेश कुमार,18 हिम्मत सिंह, 19 तानिया, 20 जयप्रकाश तमौलिया विजयी हुए.

इसी तरह 21 मालती देवी, 22 राहुल लवानिया, 23 भानु प्रताप, 24 गीता देवी, 25 ममता शर्मा, 26 प्रिया सांकला, 27 दीपक, 28 मुकुट बिहारी, 29 गीता शर्मा, 30 ज्योति, 31पुष्पा देवी, 32 हरि सिंह, 33 देवों सिंह, 34 निरंजन टकसालिया, 35 विजयवाली, 36 सोमोती, 37 पूर्णिमा, 38 नीरज कपासिया, 39 गुड्डी देवी, 40 से शारदा देवी निर्वाचित घोषित किए गए.

पढ़ें-जाको राखे साइयां मार सके ना कोई...नहर में गिरी कार, डाॅक्टर समेत सुरक्षित बचे चार लोग

उल्लेखनीय है कि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल की पुत्र वधु और पूर्व पालिकाध्यक्ष रह चुकी अन्जू गुप्ता अपने ही घर की वार्ड में हार गई. वहीं, पूर्व पालिका अध्यक्ष गीता कोली एवं पूर्व पालिका उपाध्यक्ष रही ममता शर्मा चुनाव में विजयी रही.

दो पार्षद हुए निर्विरोध निर्वाचित

बता दें कि वार्ड नंबर 34से निरंजन टकसालिया और 38 वार्ड से नीरज कपासिया पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे. सबसे अधिक और सबसे कम मतों से हुए विजयी-सबसे अधिक मतों से वार्ड नंबर 40 से शारदा देवी और सबसे कम मतों से वार्ड नंबर 13 में गजानंद पचौरी उर्फ दिनेष निर्वाचित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details