श्रीगंगानगर. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा है कि नये कृषि कानून किसान के खिलाफ नहीं हैं. यह वैकल्पिक कानून है और इसके साथ ही पूर्ववर्ती कानून भी यथावत रहेंगे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए नगरपालिका और जिला परिषद चुनाव में जनता ने भाजपा को कृषि बिल के समर्थन में जनादेश भी दिया है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का नेतृत्व राजनीतिक दल ही कर रहे हैं, जो कि वास्तव में अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं.
सांसद हनुमान बेनीवाल के बिल का विरोध करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी बिल को पूरी तरह समझा ही नहीं है. जब इसे पूरी तरह समझ लेंगे, तो विरोध नहीं करेंगे. प्रदेश में गोपनीय तरीके से किसान चौपाल करवाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को ही करीब 1000 चौपलें हुई हैं. इन चौपालों में प्रत्येक में करीब डेढ़ हजार तक किसान पहुंचे हैं. कहीं, कोई गोपनीयता नहीं थी.
पढ़ें:राजेंद्र राठौड़ ने क्यों कहा- मिनी बस में जितने MLA आते हैं, अगली बार कांग्रेस के उतने भी नहीं आएंगे