राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरतगढ़ में बाइक सवार युवकों पर लाठी-डंडों से किया हमला, गंभीर घायल - सूरतगढ़ क्राइम न्यूज

सूरतगढ़ के चौधरी चरणसिंह चौक के निकट निजी बस स्टैंड पर शनिवार को 3 बाइक सवार युवकों पर हमलवार लाठी-डंडों से हमला कर मौके से फरार हो गए. घायल युवकों को निजी वाहन से ट्रॉमा सेंटर लाया गया. वहीं पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

bike rider youth attacked
सूरतगढ़ में बाइक सवार युवकों पर लाठी-डंडों से किया हमला

By

Published : Jan 24, 2021, 5:33 AM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सूर्योदयनगरी स्थित चौधरी चरणसिंह चौक के निकट निजी बस स्टैंड पर शनिवार को 3 बाइक सवार युवकों पर हमलवार लाठी-डंडों से हमला कर मौके से फरार हो गए. घायल युवकों को निजी वाहन से ट्रॉमा सेंटर लाया गया. एक युवक को गंभीर हालात में श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया है. सूचना पर सीआई रामकुमार लेघा जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर पर पहुंचे घायलों के बयान दर्ज किए. जानकारी के अनुसार घर की ओर जा रहे बाइक सवार तीन युवकों पर सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

हमलावरों ने तीनों युवकों पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से वार किए. दिन-दहाड़े बाजार में अचानक हुई घटना के बाद आसपास के लोगों ने भाग रहे युवकों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अज्ञात युवक अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए. वहीं, सड़क पर लहुलुहान हालात में घायल पड़े युवकों को लोगों निजी वाहन से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया. सीआई ने बताया कि घायल युवक नंदू कुमार(20) पुत्र मुकेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 25 और विकास (19) पुत्र ओमप्रकाश और चंचल (20) पुत्र कैलाश के साथ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें-किसकी जवाबदेही! अचानक सड़क धंसने से 20 फीट गड्ढे में गिरा ऑटो, चालक समेत एक युवती घायल

इनमें नंदू की हालते गंभीर उसे रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर तीन लोग थे. पुलिस के अनुसार पृथमदृष्टया यह आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है. हमलावर युवकों की तलाश शुरू की. पुलिस ने घायल विकास के बयानों के आधार पर बब्बू रायसिंख और मुकेश गवारिया सहित 2-3 अन्य जनों के खिलाफ धारा 307 और एससीएसटी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details