राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नशा करने के लिए चुराते थे बाइक और मोबाइल, आए पुलिस गिरफ्त में, 4 बाइक और 4 मोबाइल बरामद - नशा करने के लिए चुराते थे बाइक

श्रीगंगानगर की जवाहरनगर पुलिस ने दो मोबाइल और बाइक चोरी करने वाले बदमाशों को पकड़ा (bike and mobile theft accused arrested) है. दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं. अपने शौक को पूरा करने के लिए ​पिछले दो साल से मोबाइल और बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 4 बाइक और 4 मोबाइल बरामद किए हैं.

bike and mobile theft accused arrested, 4 mobiles and 4 bikes recovered
नशा करने के लिए चुराते थे बाइक और मोबाइल, आए पुलिस गिरफ्त में, 4 बाइक और 4 मोबाइल बरामद

By

Published : Dec 2, 2022, 7:25 PM IST

श्रीगंगानगर.जवाहरनगर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चुराने और मोबाइल फोन लूटने के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया (bike and mobile theft accused arrested) है. आरोपी नशा करने के आदी हैं. पुलिस ने आरोपियों से 4 बाइक और 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

थाना प्रभारी नरेश निर्वाण ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने अनेक मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया है. गौरतलब है कि जवाहरनगर थाना पुलिस ने पिछले हफ्ते तीन युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की 23 बाइक, एक जीप और एक कार बरामद की थी. निर्वाण ने बताया कि गगन पथ पर अमर पैलेस से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी. पुलिस ने मैरिज पैलेस के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बाइक चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से 4 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं.

पढ़ें:Bike Theft Gang : बाइक चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार...16 मोटरसाइकिल बरामद

नशा करने के लिए चुराते थे बाइक और मोबाइल: नशा करने के आदी ये युवक बाइक चुराने के अलावा मोबाइल फोन छीनने की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं. दो दिन पूर्व कोतवाली इलाके में रवि पथ पर मटका चौक स्कूल के पास भी एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीन लिया गया था. वह मोबाइल भी इनके कब्जे से बरामद हुआ है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी गुरमुखसिंह पिछले 2 वर्षों से बाइक चोरी कर रहा है. दूसरा आरोपी संजू उर्फ संजय बावरी भी नशा करने का आदी है. दोनों मिलकर बाइक चुराने और मोबाइल फोन छीनने की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपी नशा करने के लिए चोरी किए गए मोबाइल और बाइक को रुपए लेकर गिरवी रख देते थे. इसके बाद बाइक और मोबाइल फोन वापस लेने नहीं जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details