सूरतगढ़(श्रीगंगानगर). DRM ने रेलवे कॉलोनी, केंद्रीय कृत लॉबी, लोको पॉयलेट एवं गार्ड विश्रामगृह, टिकट विंडों, यात्री विश्रामगृह, रेलवे गेट परिसर और 1 नंबर प्लेट फार्म का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने टिकट विंडो परिसर में वर्ष 2015 की ट्रेनों की पुरानी समय सारणी और डिस्पेल बोर्ड न चलने, गेट के बाहर खुले पड़े बिजली के तार और मिट्टी के ढेर पड़े होने पर अधिकारियों से फटकार लगाई.
कोरोनाकाल में बंद हुई ट्रेनों का संचालन राज्य व केंद्र सरकार के अधीन...
DRM श्रीवास्तव को विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर बंद यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू करवाने की मांग की है. DRM ने जवाब दिया है कि कोरोनाकाल चल रहा है. ट्रेनों का संचालन राज्य और केंद्र सरकार के अधीन है. सरकारी आदेश आने पर ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो पाएगा. रेलवे नागरिक संघर्ष समिति संयोजक लक्ष्मण शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सौंपे ज्ञापन में बीकानेर से वाया सूरतगढ़ सरायलरोयला चलाने, जोधपुर-जम्मूतवी ट्रेन चलाने, सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर और सूरतगढ़ से अनूपगढ़ बंद पड़ी यात्री ट्रेन शुरू करने और रेलवे स्टेशन पर निर्माणधीन फुटओवर ब्रिज को दिव्यांगों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर उतारने की मांग की.