राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में ब्यूटी पार्लर लूट मामला : बदमाशों ने पहले पंजाब में लूटा पेट्रोल पंप..फिर रायसिंहनगर में लूट की वारदात को दिया अंजाम, गिरफ्तार - sriganganagar news

श्रीगंगानगर में अपराध (crime in sriganganagar) के मामले बढ़ रहे हैं. जिले के रायसिंहनगर में ब्लूटी पार्लर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे में ही दबोच लिया. दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. उन्होंने पंजाब में भी पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.

Raisinghnagar Beauty Parlor Robbery Case
श्रीगंगानगर में ब्यूटी पार्लर लूट मामला

By

Published : Jan 4, 2022, 8:00 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के रायसिंहनगर में राजकीय बालिका स्कूल के निकट रॉयल टच ब्यूटी पार्लर पर दो बदमाशों ने लूट (Raisinghnagar Beauty Parlor Robbery Case) की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने वारदात में लूटी गई संपत्ति को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. सोमवार सुबह आरोपियों ने पंजाब में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद वे श्रीगंगानगर आ गए और यहां रायसिंहनगर में लूट की वारदात को अंजाम दिया.

ये था मामला

रायसिंहनगर में राजकीय बालिका स्कूल के पास रॉयल टच ब्यूटी पार्लर संचालक महिला राजवीर कौर का पति राजीव स्वामी श्रीगंगानगर से रायसिंहनगर के लिए बस में आ रहा था. दोनों आरोपियों ने बस से ही उसका पीछा किया. राजीव बस से उतर कर अपने ब्यूटी पार्लर पहुंचा तो पीछे से दोनों बदमाशों ने देसी कट्टे की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने दंपती से सोने के जेवरात उतरवा लिए.

पढ़ें- डूंगरपुर में डीजल का अवैध कारोबार : गुजरात बॉर्डर से 500 मीटर दूर हाइवे पर पकड़ा अवैध डीजल का धंधा, ढाबे के पीछे स्टोर रूम से मिला 1000 लीटर डीजल

इसके बाद गल्ले में रखी नगदी निकाल ली. दंपती ने बदमाशों का विरोध किया तो एक आरोपी भाग गया. जबकि दूसरे को दबोच लिया गया. पुलिस ने देर रात दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. उनसे नगदी व लूटे गए सोना चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं.

पंजाब में लूटा था पेट्रोल पंप

पुलिस ने बताया कि आरोपी भीम गोदारा पंजाब के पंचकोशी जिला फाजिल्का का रहने वाला है. दूसरा आरोपी विजय कुमार भी पंजाब का है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मामले में आरोपी भीम गोदारा पर पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपियों ने सोमवार सुबह ही पंजाब में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के बाद आरोपी श्रीगंगानगर आ गए, यहां उन्होंने रायसिंहनगर में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details