श्रीगंगानगर. विधि की पढ़ाई कर अदालतों में आने वाले नए अधिवक्ताओं के लिए पहल करते हुए बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर ने पहली बार 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुरु किया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य नए अधिवक्ताओं को अदालती कामकाज की जानकारियां देने के लिए आयोजन किया जा रहा है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नए अधिवक्ताओं को एफआईआर से लेकर तमाम प्रकार की कानूनी बारीकियों के बारे में बताया जा रहा है. एडवोकेट भुवनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाएं तो विधि की डिग्री लेकर अदालतो मे आने वाले युवा अधिवक्ताओ का ज्ञान अदालती काम काम में ज्यादा बढ़ेगा और वे बेहतर तरीके से प्रैक्टिकली होकर अदालतों में अपना कार्य कर सकेंगे.
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन प्रशिक्षण सम्मेलन में विधि व्यवसाय उपभोक्ता तथा घरेलू हिंसा कानून विषय पर स्त्र आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि मोटरयान दुर्घटना प्रकरण न्यायाधीश दिनेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता के विधि के ज्ञान से न्यायालय सीखता है इसकी अपनी गरिमा व पहचान है. विधि के बिंदुओं का ज्ञान पूरी मेहनत से कर के अधिवक्ता जब न्यायालय में आता है तो निश्चित ही न्याय प्रशासन के महत्वपूर्ण बिंदुओं का निर्णय होता है.