राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: अधिवक्ता के खिलाफ गतल जांच के विरोध में बार एसोसिएशन का कार्य बाहिष्कार, पुलिस पर आरोप - बार एसोसिएशन ने किया कार्य बाहिष्कार

बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर ने एक दिन के लिए कार्य बाहिष्कार किया. बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुरानी आबादी पुलिस की ओर से एक वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान पेश करने के मामले में जांच पर सवाल उठाया है. पदाधिकारियों का कहना है कि इस मामले में की गई जांच गलत है.

श्रीगंगानगर,  bar association protested
कार्य बाहिष्कार के दौरान आपस में चर्चा करते अधिवक्ता

By

Published : Jan 22, 2020, 8:56 PM IST

श्रीगंगानगर.बुधवार को बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर ने एक दिन का वर्क सस्पेंड रखा. एसोसिएशन ने पुरानी आबादी पुलिस की ओर से एक वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान पेश करने के मामले में जांच पर सवाल उठाते हुए ये विरोध किया.

बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर ने एक दिन के लिए किया कार्य बाहिष्कार

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मानें तो पुलिस ने मामले में सही जांच नहीं की है. इसी वजह से बार एसोसिएशन ने पुलिस की जांच को गलत मानते हुए जानबूझकर पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच टकराव की स्थिति पैदा करने के आरोप लगाए और कार्य का बहिष्कार किया.

उधर बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ताओं के हड़ताल पर जाने से अदालतों में कार्य नहीं हुआ. बार के पूर्व पदाधिकारियों की मानें तो अधिवक्ताओं की हड़ताल एक लिहाज से सही नहीं है क्योंकि अधिवक्ता का व्यक्तिगत मामला होने के कारण मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की है और अपराध की प्रमाणिकता के बाद पुलिस ने इस मामले में चालान भी पेश करने की तैयारी कर रखी है.

पढ़ें:श्रीगंगानगर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में निकाली गई जागरूकता रैली

पूर्व बार संघ अध्यक्ष जसवीर सिंह मिशन कि मानें तो पुलिस और अधिवक्ताओं में टकराव गलत है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों को भी अधिवक्ताओं से जुड़े मामलों में संजीदगी से पेश आना चाहिए. उन्होंने कहा कि कानून के जानकार होने के बाद भी अगर पुलिस ऐसे मामलों में गलत जांच करती है तो टकराव होना लाजमी है. ऐसे में टकराव टालने के लिए पुलिस के अधिकारियों को मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए सही रास्ता निकालना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details