बालकनाथ का राहुल गांधी पर निशाना श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ में सोमवार को भाजपा की जनाक्रोश सभा का आयोजन किया गया. सभा को सम्बोधित करते हुए अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने कांग्रेस सरकार और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान बालकनाथ ने भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि ये मोहब्बत की दूकान नहीं बल्कि झूठ की दूकान है. कांग्रेस केवल झूठ फैला रही है.
इससे पहले सूरतगढ़ पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़, सांसद निहालचंद मेघवाल और विधायक रामप्रताप कासनिया के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान हुई सभा में उन्होंने राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी दुकान असल में निजी स्वार्थों के लिए सत्ता के दुरुपयोग की दुकान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों और युवाओं से झूठ बोला.
पढ़ें.बालकनाथ के समर्थन में उतरे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कहा- पूरी पार्टी सांसद के साथ खड़ी है
इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार में पेपर लीक की दुकान चल रही है. साथ ही कहा कि जनता 70 सालों में इनको जान चुकी है और इस सरकार की अंतिम यात्रा राजस्थान से निकलने वाली है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने युवा वर्ग से बहुत बार धोखे किये हैं. बेरोजगार युवा साल भर मेहनत करता है और जब परीक्षा देकर निकलता है तो उसे खबर मिलती है कि पेपर लीक हो गया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण आम आदमी का जीवन मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भाजपा की योजनाओ को पहले बंद किया और बाद में उन्हें नए नाम से वापस चालू कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता तो खुद कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं. अब सत्तर साल में जनता कांग्रेस को पहचान चुकी है और जल्दी ही कांग्रेस की राजस्थान से विदाई तय है. भाजपा की जनआक्रोश सभा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन ने हिस्सा लिया.