श्रीगंगानगर. प्रदेश में आयुष चिकित्सकों ने वेतन वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन भले ही राज्य सरकार की तरफ से दिए गए आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया हो. लेकिन आयुष चिकित्सक सरकार और समाज के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने में जुटे हुए हैं. आयुष चिकित्सकों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार वापस लेने के बाद अब सरकार को अपने पक्ष में करने के लिए और बेहतर काम करने का प्लान बनाया है. आयुष चिकित्सकों ने शुक्रवार से श्रीगंगानगर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रांगण में पांच औषधीय पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की है. आयुष चिकित्सकों ने पौधारोपण कार्यक्रम के तहत अलग-अलग विभागों के कार्यलयों में औषधीय पौधे लगाने का फैसला लिया है. ताकी, आयुष चिकित्सक अपनी जायज मांगो को मनवाने के लिए एक अच्छा संदेश दे सकें.
हालांकि, 22 दिन के लंबे कार्य बहिष्कार के बाद आयुष चिकित्सक चिकित्सा मंत्री के आश्वासन पर काम पर वापस लौट चुके हैं. लेकिन फिर भी सरकार को अच्छा संदेश देने के लिए आयुष चिकित्सकों ने पौधारोपण से अपनी मांगो पर विचार करने का निर्णय लिया है. वहीं, सरकार ने आयुष चिकित्सकों का मानदेय शीघ्र ही एलोपैथिक चिकित्सकों के समकक्ष करने का आश्वासन दिया है. जिला चिकित्सालय परिसर में आयुष चिकित्सकों ने औषधीय पौधे लगाकर उनकी सार संभाल करने का भी फैसला लिया है.