श्रीगंगानगर.बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ. गुंजन सोनी और एएसपी सहीराम विश्नोई ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली नेहरू पार्क से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पब्लिक पार्क में समाप्त हुई.
जागरूकता रैली को रवाना करने से पूर्व एडीएम प्रशासन डॉक्टर गुंजन सोनी ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य आमजन को अपना वोटर आईडी बनवाने और मतदान करने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि वोट प्रजातंत्र का आधार है, इसके बिना लोकतंत्र का कोई वजूद नहीं. सोनी ने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि 18 वर्ष के युवाओं को अपना वोटर आईडी जरूर बनवाना चाहिए और चुनाव के समय बढ़-चढ़कर मतदान करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा.