राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाल दिवस विशेष : श्रीगंगानगर में बाल दिवस पर निकाली जागरूकता रैली - श्रीगंगानगर जिला सेशन न्यायाधीन पवन कुमार वर्मा

देश में बाल अपराध और बाल हिंसा के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. तमाम सरकारी योजनाओं और दावों के बाद भी यह रुक नहीं रहा है. बाल दिवस के मौके पर श्रीगंगानगर जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग की ओर से एक जागरुकता रैली निकाली गई. जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन व अतिरिक्त जिला सेशन न्यायाधीश पवन कुमार वर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Awareness rally on Childrens Day in Sriganganagar
श्रीगंगानगर में बाल दिवस पर निकली जागरूकता रैली

By

Published : Nov 14, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 9:03 PM IST

श्रीगंगानगर.बाल दिवस के मौके पर श्रीगंगानगर जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग की ओर से जागरुकता रैली निकाली गई. इस दौरान हुए कार्यक्रम में जिला सेशन न्यायाधीन पवन कुमार वर्मा ने बाल अपराध और हिंसा में बढ़ोतरी के कारण निवारण पर चर्चा की.

वर्मा ने कहा कि बाल अपराध के आंकड़े नई पीढ़ी में बढ़ती निराशा और हिंसक प्रवृत्ति की ओर इशारा करते हैं. सामाजिक नैतिकता का अवमूल्यन,परिवार संस्था का कमजोर पड़ना, बढ़ती व्यवसायिकता और कमजोर कानून इसके कारण हैं. बाल अपराधों की बढ़ती संख्या भविष्य के लिए खतरे का संकेत है.

श्रीगंगानगर में बाल दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

पढ़ें.Bal Diwas Session In Rajasthan: 'बाल सत्र' में गहलोत बोले- धर्म के नाम पर राजनीति देश हित में नहीं, Gandhigiri हमारी पहचान

भारतीय कानून के अनुसार 16 वर्ष की आयु तक के बच्चे अगर कोई ऐसा कार्य करते हैं जो समाज या कानून की नजर में अपराध है तो ऐसे अपराधियों को बाल अपराधी की श्रेणी में रखा जाता है. किशोर न्याय अधिनियम 2000 के अनुसार अगर कोई बच्चा कानून के खिलाफ चला जाता है तो आम आरोपियों की तरह न्यायिक प्रक्रिया से गुजरना अथवा अपराधियों की तरह जेल या फांसी नहीं बल्कि बाल गृहों में सुधार के लिए भेजा जाएगा. भारत में नाबालिग उम्र में अपराध की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. पिछले एक दशक में बच्चों के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़े हैं.

बाल अपराध में मोबाइल और इंटरनेट की भूमिका

अतिरिक्त जिला सेशन न्यायाधीश पवन कुमार वर्मा ने कहा कि जब से मोबाइल और इंटरनेट बालकों के हाथों में आया है उसके बाद से बाल अपराधों में बढ़ोतरी हुई है. बच्चों के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाने की दरकार है. मोबाइल व इंटरनेट का इस्तेमाल बालकों के ज्ञान में बढ़ोतरी के लिए किया जाना चाहिए, इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए.

Last Updated : Nov 14, 2021, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details