राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पेशल: रंग लाई Etv Bharat की मुहिम, जागरूकता से प्रभावी हो रहा पौधारोपण अभियान - green rajasthan news

पृथ्वी पर बेहतर जीवन के लिए पेड़ लगाने ही होंगे. इसके लिए हमें पर्यावरण के लिए खुद ही सचेत होना पड़ेगा. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने 'हरा-भरा राजस्थान, वृक्ष है तो हम हैं' नाम से मुहिम चलाई थी, जिसके तहत पूरे प्रदेश में लोगों को जागृत करते हुए बताया गया कि जब धरती पर पेड़ों की संख्या अधिक होगी, तभी सुनहरा कल होगा. मुहिम के तहत लोगों में जागरूकता आई और अब लोग पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण करना शुरू कर दिए हैं.

पर्यावरण के प्रति जागरुकता  श्रीगंगानगर में पौधारोपण अभियान  हरा भरा राजस्थान  न्यू पेंशन स्कीम एंपलाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान  पेड़ लगाने की मुहिम  पर्यावरण को कैसे बचाएं  sriganganagar news  campaign of etv bharat  environmental awareness  plantation campaign in sriganganagar  green rajasthan news
पर्यावरण अभियान को लेकर लोग हो रहे जागरूक

By

Published : Aug 21, 2020, 8:20 PM IST

श्रीगंगानगर.Etv Bharat के माध्यम से करीब एक साल पहले 'हरा-भरा राजस्थान, वृक्ष है तो हम हैं' तर्ज पर शुरू किए गए पौधारोपण अभियान का असर अब दिखने लगा है. घटते वन क्षेत्र के कारण बिगड़ते पर्यावरण असंतुलन को देखते हुए ईटीवी भारत ने श्रीगंगानगर जिले को ग्रीन बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण का संदेश दिया था, जिसका असर अब दिखाई देने लगा है.

पर्यावरण अभियान को लेकर लोग हो रहे जागरूक

अभियान के तहत ईटीवी भारत की टीम ने पर्यावरणविदों को साथ लेकर पौधारोपण का महत्व बताया था. मुहिम के तहत ईटीवी भारत की टीम ने कोचिंग संस्थानों और स्कूलों के छात्र-छात्राओं से पौधारोपण करवाकर, उन्हें हरियाली मानव जीवन के लिए कितनी जरूरी है, का संदेश दिया था. पौधारोपण अभियान कार्यक्रम के तहत जिले के सबसे बड़े जिला अस्पताल में पौधारोपण कार्यक्रम करवाया था, जिसमें नर्सिंग एसोसिएशन जिला अध्यक्ष और एनपीएस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पौधे लगवाए गए.

रंग लाई Etv Bharat की मुहिम

यह भी पढ़ेंःहरा-भरा राजस्थान: श्रीगंगानगर में ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़े वृक्ष प्रेमी, पौधारोपण के लिए युवाओं को किया प्रेरित

जिला अस्पताल में ही ईटीवी भारत द्वारा किए गए पौधारोपण कार्यक्रम को सफल आयोजन के बाद लोगों को ईटीवी भारत के अभियान का सकारात्मक संदेश गया. उसके बाद आमजन और सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पौधारोपण के प्रति अपनी सजगता दिखाकर बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को सही करने का मानस बनाया है.

जागरूकता से प्रभावी हो रहा पौधारोपण अभियान

एनपीएस टीम ने राज्य में हरियाली बढ़ाने का लिया संकल्प

ईटीवी भारत के पौधारोपण अभियान और हरे भरे राजस्थान की संकल्पना को साकार करते हुए अब राजस्थान एनपीएस टीम ने राज्य में हरियाली बढ़ाने का संकल्प लेकर शहरों, उपखंडों, कस्बों और गांवों तक पौधारोपण शुरू किया है. जिला अस्पताल में न्यू पेंशन स्कीम एंपलाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान की टीम ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए विरोध का स्वरूप ईटीवी भारत के हरा-भरा राजस्थान वृक्ष है तो हम हैं के अभियान से जुड़कर 'एक पौधा पुरानी पेंशन के नाम' से शुरू किया है.

यह भी पढ़ेंःहरा-भरा राजस्थान: श्रीगंगानगर वन विभाग का दावा पांच साल में लगा दिए 19 लाख पौधे...लेकिन कितने जीवित हैं इसका कोई रिकॉर्ड नहीं

श्रीगंगानगर जिला अस्पताल से लेकर अब तक गांव में हजारों पौधे एनपीएस की टीम लगा चुकी है. एनपीएस टीम के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शर्मा बताते हैं कि हरियाली मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है. ईटीवी भारत टीम द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के तहत जिला अस्पताल में पौधारोपण किया गया. ऐसे में अब एनपीएस टीम ईटीवी भारत के साथ जुड़कर पौधारोपण कार्यक्रम को लगातार चलाए रखने की बात कह रही है.

ईटीवी भारत की मुहिम के तहत आमजन की राय

वहीं जिला अस्पताल पीएमओ डॉ. केशव कामरा कहते हैं कि ईटीवी भारत का अभियान काबिले तारीफ है. नर्सिंग अधीक्षक सत्यपाल लखेश्वर कहते हैं कि ईटीवी भारत की तरफ से पौधारोपण अभियान बहुत अच्छा है. एनपीएस टीम सदस्य अजीत शर्मा की माने तो ईटीवी भारत के द्वारा एक साल पहले शुरू किए गए पौधारोपण अभियान को देखते हुए अब एनपीएस टीम ने पौधारोपण अभियान शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details