श्रीगंगानगर.भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (Anti Corruption Department) की टीम ने कार्रवाई करते हुए रायसिंह नगर के वाणिज्य कर विभाग में तैनात सहायक आयुक्त को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मुरलीधर पुत्र भगवान दास ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत की थी, कि उसकी आटा चक्की और तेल निकालने वाली स्पेलर मशीन चल रही है.
ऐसे में वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त ने निरीक्षण किया. निरीक्षण में तेल स्पेलर चलाने के मामले में सहायक आयुक्त ने किसी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने के संबंध में 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग परिवादी से की. उसके बाद परिवादी ने ACB में सहायक आयुक्त के खिलाफ शिकायत की.
सहायक आयुक्त रिश्वत लेते ट्रैप ACB को शिकायत मिलने के बाद विभाग की टीम ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया. टीम द्वारा सत्यापन करने पर मामला सही पाया गया, जिसके बाद मंगलवार को एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी टीम ने परिवादी मुरलीधर को रंग लगे नोटों को देकर उसके कार्यलय में भेजा. जैसे ही आरोपी सहायक आयुक्त ने रुपए लिए तो एसीबी की टीम ने छापा मारकर उसको रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ेंःACB ने विद्युत विभाग के लाइनमैन और दलाल को 20 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप
आरोपी के हाथ धुलवाए गए तो उसके हाथ से नोटों में लगा रंग निकलने लगा. एसीबी टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 8 जून को वेरीफिकेशन हुआ था, जिसके बाद मंगलवार को टीम ने सहायक आयुक्त को रंगे हाथों पकड़ लिया. वहीं आरोपी के घर झुंझुनू और श्रीगंगानगर में एसीबी की टीम दबिश देकर जांच पड़ताल कर रही है.