श्रीगंगानगर. इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह चुनावी मोड़ में आ गई है. देश की राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 18 जून को श्रीगंगानगर में विशाल जनसभा को संबोधित कर राजस्थान में चुनावी शंखनाद करेंगे.
आम आदमी पार्टी के लिए अहम है श्रीगंगानगरः आम आदमी पार्टी ने चुनावी शंखनाद के लिए श्रीगंगानगर को चुना है. इसकी वजह है कि श्रीगंगानगर जिला पंजाब बॉर्डर पर है और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. वहीं पंजाब से ही श्रीगंगानगर में सिंचाई और पेयजल नहरों के माध्यम से आता है, जिसके लिए किसान लगातार आंदोलन करते रहते हैं. इसके साथ साथ श्रीगंगानगर इलाका पंजाबी बाहुल्य इलाका है. ऐसे में आम आदमी पार्टी इन सभी बातो को भुनाने का प्रयास करेगी. अभी पिछले दिनों ही जिले के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब में सीएम भगवंत मान से मुलाक़ात करके आया है. ऐसे में माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के लिए श्रीगंगानगर एंट्री पॉइंट है.