राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में आर्मी के हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग, टेकओवर के दौरान सैन्य अधिकारी रहे मौजूद

राजस्थान के श्रीगंगानगर में आर्मी के हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह पैराशूट पंजाब के बठिंडा की ओर जा (Army hot air balloon emergency landing) रहा था.

Army parachute emergency landing
हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिग

By

Published : Feb 5, 2023, 2:35 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 5:26 PM IST

आर्मी के हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग

श्रीगंगानगर.जिले के मन्नीवाली ग्राम स्थित 41 पीटीपी के पास आर्मी के हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह हॉट एयर बैलून पंजाब के बठिंडा की ओर जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में गैस खत्म होने से दिक्कतें पेश आईं. इसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया गया कि हॉट एयर बैलून की लैंडिंग मन्नीवाली ग्राम स्थित 41 पीटीपी के पास कराई गई. इस दौरान मौके पर सैन्य अधिकारियों ने पैराशूट को टेकओवर किया.

वहीं, इस दौरान मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. बताया गया कि जिले के सादुलशहर तहसील के गांव मन्नीवाली के 41 पीटीपी के पास रविवार को दोपहर के दौरान आर्मी के एक हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. यह पैराशूट पंजाब के बठिंडा की ओर जा रहा था. इस हॉट एयर बैलून में आर्मी के कुछ जवान सवार थे और अचानक गैस खत्म होने के कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. जवानों ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी. इस दौरान 41 पीटीपी के नजदीक सुरक्षित जगह देखकर एक खेत में हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से हॉट एयर बैलून को ट्रक पर लादकर ले जाया गया.

पढ़ें.राजस्थान : तकनीकी खराबी के कारण जालोर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

आर्मी का पैराशूट बना ग्रामीणों में कोतुहल का विषय
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान जैसे ही यह आर्मी का हॉट एयर बैलून गांव में उतरा तो ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बन गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने पहले कभी इस तरह की घटना गांव में होते हुए नहीं देखी थी. ऐसे में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हॉट एयर बैलून के साथ फोटो खींचने लगे. यही नहीं मौके पर पहुंचे सैन्य अधिकारियों ने जब ग्रामीणों से मदद मांगी तब ग्रामीणों ने भी पूरे मनोयोग से उनकी सहायता की और हॉट एयर बैलून को टेकओवर करने में सैन्य अधिकारियों का सहयोग किया. हालांकि इसके बाद सैन्य अधिकारी हॉट एयर बैलून को ट्रक में रखकर रवाना हो गए. इस घटना के बाद से ही ग्रामीणों की ओर से बनाए गए हॉट एयर बैलून के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Last Updated : Feb 5, 2023, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details