श्रीगंगानगर.जिले के मन्नीवाली ग्राम स्थित 41 पीटीपी के पास आर्मी के हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह हॉट एयर बैलून पंजाब के बठिंडा की ओर जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में गैस खत्म होने से दिक्कतें पेश आईं. इसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया गया कि हॉट एयर बैलून की लैंडिंग मन्नीवाली ग्राम स्थित 41 पीटीपी के पास कराई गई. इस दौरान मौके पर सैन्य अधिकारियों ने पैराशूट को टेकओवर किया.
वहीं, इस दौरान मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. बताया गया कि जिले के सादुलशहर तहसील के गांव मन्नीवाली के 41 पीटीपी के पास रविवार को दोपहर के दौरान आर्मी के एक हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. यह पैराशूट पंजाब के बठिंडा की ओर जा रहा था. इस हॉट एयर बैलून में आर्मी के कुछ जवान सवार थे और अचानक गैस खत्म होने के कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. जवानों ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी. इस दौरान 41 पीटीपी के नजदीक सुरक्षित जगह देखकर एक खेत में हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से हॉट एयर बैलून को ट्रक पर लादकर ले जाया गया.