सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). टैंक ले जाने वाले सेना के टाटरा ट्रक की चपेट में आने से सेना के ही एक जवान की मौत हो गई. रविवार रात को थर्मल के समीप रायांवाली गांव में सेना का टाटरा ट्रक तकनीकी खराबी के चलते ढलान पर खड़ा होने की वजह से अपने आप चलने लग गया. जिसके बाद ट्रक में सवार सूबेदार अनिल कुमार (45) ने ट्रक को रोकने के लिए उसके आगे स्टॉपर लगाने की कोशिश की. लेकिन ढंग से स्टॉपर नहीं लगने के चलते जवान ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.
श्रीगंगानगर में सेना के जवान की मौत पढे़ं:कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे एदल सिंह कंसाना के बेटे पर धौलपुर पुलिस ने 2 हजार रुपए का इनाम रखा
अंधेरा होने की वजह से स्टॉपर टाटरा ट्रक के आगे ढंग से नहीं लग सका और सूबेदार अनिल कुमार ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे की सूचना मिलते ही राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. मृत सूबेदार का शव एंबुलेंस से राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. सोमवार को शव पोस्टमार्टम के बाद सेना को सुपुर्द कर दिया गया.
सेना के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
अनिल सूबेदार झुंझुनू के बगड़ के रहने वाले थे. अनिल4 मैकेनिकल इन्फेंट्री 1 सिख रेजीमेंट के जवान थे. उनकी रेजीमेंट हिसार से यहां अभ्यास करने के लिए आई हुई है. सीओ और इन्फेंट्री के बाकी जवानों ने सूबेदार अनिल कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. सूबेदार के शव को सेना ने एंबुलेंस से पैतृक गांव भेज दिया है.