श्रीगंगानगर.विधानसभा चुनावों से पहले अनूपगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर 4 पिस्तौल और 5 मैगजीन बरामद की है. इनमें से एक पिस्तौल पर मेड इन यूएसए लिखा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है. सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक यह हथियार एमपी से लाया था.
अनूपगढ़ एसपी राजेंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के पास कई दिनों से एक हथियार तस्कर की सूचना थी. जो एमपी से हथियार लाकर सप्लाई करता है. उन्होंने बताया कि पुलिस कई दिनों से इस तस्कर को दबोचने की फिराक में थी. मंगलवार को एएसआई भोलुराम बांडा कॉलोनी इलाके में गश्त करता हुआ 19 एपीडी गांव की तरफ पहुंचा, तो वहां से एक युवक सामने से आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस को देखकर युवक भागने की कोशिश करने लगा. ऐसे में पुलिस ने युवक को रोका और पूछताछ की. युवक की तलाशी के दौरान उसके पास बैग से चार पिस्तौल और पांच मैगजीन बरामद हुई हैं. आरोपी युवक रायसिंहनगर में किराए के मकान में रहता है.