सादुलशहर ( श्रीगंगानगर ).लॉकडाउन से प्रभावित हुए बहुत सारे ऐसे गरीब लोग हैं, जिन्हें एक टाइम का भोजन भी नसीब नहीं हो रहा. लेकिन इस महामारी के बीच कुछ ऐसी समाजसेवी संस्थाएं भी हैं, जो जरूरतमंद लोगों को दो वक्त भोजन उपलब्ध करवा रही हैं. कुछ इसी तरह की सेवा लालगढ़ जाटान के श्री जगदम्बा शक्ति युवा मंडल के युवाओं और समाजसेवी लोगों की टीम भी कर रही है, जो रोजाना अन्नपूर्णा रसोई में खाना बना कर 800 लोगों का पेट भर रही है.
अन्नपूर्णा रसोई के संचालक और उपप्रधान सुरेन्द्र जलंधरा ने बताया कि मंडल द्वारा बनाई गई ये अन्नपूर्णा रसोई क्षेत्र के समाजसेवी लोगों द्वारा चलाई जा रही है. जिसमें सभी कार्यकर्ता निशुल्क रूप से दिनभर अपनी सेवाएं देते हैं. इसके साथ ही खाना तैयार करते समय सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. इस रसोई में सेवा करने से पहले कार्यकर्ता को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाता है. फिर बाद में खाना बनाने के लिए लगाया जाता है.