राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: स्वानों से क्रूरता पर 'पशु क्रूरता निवारण संघ' के सदस्यों ने आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग - पशु क्रूरता निवारण संघ

गुरुवार को श्रीगंगानगर के वेलकम विहार इलाके में कुछ लोगो ने स्वानों की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद मामले को लेकर 'पशु क्रूरता निवारण संघ' के सदस्य जिला कलेक्ट्रेट कार्यलय पहुंचें और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

श्रीगंगानगर की खबर,  cruelty with animal
जिला कलेक्टर से बातचीत करते हुए 'पशु क्रूरता निवारण संघ' के सदस्य

By

Published : Feb 6, 2020, 9:31 PM IST

श्रीगंगानगर.वेलकम विहार में कुछ लोगों ने स्वानों की बेरहमी से पिटाई की. साथ ही उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश भी की. 'पशु क्रूरता निवारण संघ' के सदस्यों ने बताया कि गत दिनों कॉलोनी के कुछ लोगों ने बेजुबान स्वानों के साथ बेरहमी की और उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की. यहीं नहीं स्वानों को लोहे की रॉड से भी पीटा और उनका ईलाज करने आये डॉक्टरों के साथ भी झगड़ा किया.

स्वानों से क्रूरता पर 'पशु क्रूरता निवारण संघ' के सदस्यों ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

जिसके बाद गरुवार को मामले को लेकर 'पशु क्रूरता निवारण संघ' के सदस्यों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यलय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. बता दें कि स्वानों के साथ की गई अमानवीय क्रूरता का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होने से शहरवसियों में आक्रोश है. शहरवासी, आरोपियों की कड़ी आलोचना करते हुए उनपर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें: श्रीगंगानगरः GRP पुलिस का ट्रैफिक नियंत्रण अभियान, बिना कागजात के चलने वालों के काटे चालान

फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन, अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पशु क्रूरता संघ निवारण के सदस्यों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि समय रहते आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वो कलेक्टर कार्यलय के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details