श्रीगंगानगर. पंजाब से गंगनहर में पानी के उतार-चढ़ाव के चलते क्षेत्र में किसानों की सिंचाई बारियां पीट रही हैं. पंजाब से लगातार पानी की कटौती करने से जिले के किसान संकट में हैं. किसानों की फसलें पकाव पर हैं. ऐसे में अंतिम पानी नहीं मिला तो किसान की फसल खराब हो सकती हैं. पंजाब से आने वाली गंगनहर में पानी का हिस्सा 1800 क्यूसेक है, लेकिन पंजाब लगातार 1600 क्यूसेक पानी दे रहा है.
इससे गंगनहर की वितरिकाओं में पानी कम मिल रहा है. जिससे क्षेत्र के किसानों की पानी की बारियां पीट रही हैं. रीडमलसर माइनर में वरीयता क्रम के अनुसार पानी की आपूर्ति की जानी थी, लेकिन पानी का प्रवाह कमजोर रहने से सिंचाई बारियां पीट गई. गंगनहर में 1600 क्यूसेक से कम पानी की आवक खखा हेड पर हो रही है. रिडमलसर माइनर में किसानों को सिंचाई सुविधा नहीं मिल पाने से किसान गेहूं व जौ की फसल में अंतिम सिंचाई से वंचित रह गए.