श्रीगंगानगर. जिले के हिन्दुमलकोट थाना इलाके के पांच सौ एलएनपी गांव में रविवार सुबह अवैध शराब पकड़ने की कार्रवाई के दौरान कुछ व्यक्तियों ने आबकारी दल पर हमला कर दिया.
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह आबकारी सीआई मांगीलाल के नेतृत्व में आबकारी कॉर्मिक हिन्दुमलकोट थाना इलाके के गांव 500 एलएनपी में अवैध हथकड़ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गए थे. दल को देखकर पहले तो वहां से अवैध शराब निकालने वाले फरार हो गए. दल की ओर से वहां भट्टियों, लाहन व अवैध शराब को नष्ट किया गया. कार्रवाई के बाद दल की ओर से वहां मिले ड्रमों को एक गाड़ी में रख दिया गया. इसी दौरान वहां करीब एक दर्जन से अधिक लोग आ गए. इन लोगों ने आबकारी दल का विरोध किया और पथराव कर दिया. जिससे अफरातफरी मच गई.