राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के राजस्थान दौरे से पहले अजय माकन लेंगे फीडबैक, यहां जानें आज का कार्यक्रम - Rajasthan news

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 12 फरवरी को प्रस्तावित राजस्थान दौरे की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को प्रदेश प्रभारी अजय माकन हनुमानगढ़ जिले के पिलिबंगा और श्रीगंगानगर के पदमपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अजय माकन 11 फरवरी को सूरतगढ़, पीलीबंगा और पदमपुर का दौरे पर रहेगें.

Ajay Maken's program, अजय माकन
अजय माकन

By

Published : Feb 11, 2021, 1:33 PM IST

श्रीगंगानगर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 12 फरवरी को प्रस्तावित राजस्थान दौरे की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को प्रदेश प्रभारी अजय माकन हनुमानगढ़ जिले के पिलिबंगा और श्रीगंगानगर के पदमपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. अजय माकन राहुल गांधी के दौरे को लेकर 4 दिनों तक राजस्थान दौरे पर रहेंगे.

राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अजय माकन 11 फरवरी को सूरतगढ़, पीलीबंगा और पदमपुर का दौरे पर रहेगें. अजय माकन 11 फरवरी को करीब 12 बजे सूरतगढ़ आएंगे, जहां वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. दोपहर बाद उनका सूरतगढ़ से गोलूवाला, पीलीबंगा जाने का कार्यक्रम है. 2 बजे पीलीबंगा पहुंचकर सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कार्यक्रम भी रखा है. एक घंटा रुकने के बाद माकन लगभग 4 बजे पीलीबंगा से गोलूवाला जाएंगे. वहां भी सभा स्थल का निरीक्षण और कार्यकर्ताओं से मिलने का प्रोग्राम है.

यह भी पढ़ेंःसलमान खान के लिए आज का दिन काफी अहम, दो अपीलों पर आज 3.30 बजे आएगा निर्णय

वहीं, दोपहर 4:30 बजे अजय माकन गोलूवाला से पदमपुर के लिए रवाना होंगे और करीब 5:30 बजे तक वो पदमपुर पहुचेंगे. माकन पदमपुर में भी सभा स्थल का निरीक्षण और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. इसके बाद माकन श्रीगंगानगर में रात्रि विश्राम करेंगे. अजय माकन कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रस्तावित सभा की तैयारियों के सिलसिले में आएंगे. अजय माकन के साथ गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी भी 11 फरवरी को आएगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details