श्रीगंगानगर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 12 फरवरी को प्रस्तावित राजस्थान दौरे की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को प्रदेश प्रभारी अजय माकन हनुमानगढ़ जिले के पिलिबंगा और श्रीगंगानगर के पदमपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. अजय माकन राहुल गांधी के दौरे को लेकर 4 दिनों तक राजस्थान दौरे पर रहेंगे.
राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अजय माकन 11 फरवरी को सूरतगढ़, पीलीबंगा और पदमपुर का दौरे पर रहेगें. अजय माकन 11 फरवरी को करीब 12 बजे सूरतगढ़ आएंगे, जहां वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. दोपहर बाद उनका सूरतगढ़ से गोलूवाला, पीलीबंगा जाने का कार्यक्रम है. 2 बजे पीलीबंगा पहुंचकर सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कार्यक्रम भी रखा है. एक घंटा रुकने के बाद माकन लगभग 4 बजे पीलीबंगा से गोलूवाला जाएंगे. वहां भी सभा स्थल का निरीक्षण और कार्यकर्ताओं से मिलने का प्रोग्राम है.