श्रीगंगानगर. जिला बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ताओं के लिए तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ गुरूवार से हुआ है. इस प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा.
अधिवक्ताओं की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट पंकज उप्रेजा और खेल सचिव विक्रम गोदारा ने बताया कि गुरुवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला और सेशन न्यायाधीश चंद्रशेखर शर्मा, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट नवरंग चौधरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय रेवाड और पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत बिश्नोई ने किया.
यह भी पढ़ें- पूर्व आईएएस असवाल को राहत, हाइकोर्ट ने निचली अदालत के प्रसंज्ञान और कार्रवाई को किया रद्द
इन अधिवक्ताओं ने मारी बाजी....
तीन दिनों तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, कबड्डी और मेहंदी प्रतियोगिता हुई. कबड्डी में सुखचैन टीम विजेता रही तो, वहीं विक्रम गोदारा टीम उपविजेता रही. इसी तरह कैरम महिला टीम में उर्मिला सोनी विजेता रही. बैडमिंटन महिला में भावना स्वामी विजेता तो, वहीं 100 और 400 मीटर दौड़ में गुरविंदर विजेता रही और पुरुष वर्ग में गुरशरण सिंह विजेता रहे.
कैरम में राजेंद्र चाहर और पहलाद रेवाड़ विजेता रहे. तीन दिवसीय प्रतियोगिता के कार्यक्रम शनिवार भी जारी रहेंगे. वहीं, समापन के मौके पर जिला और सत्र न्यायाधीश कार्यक्रम में पहुंचकर प्रतियोगिता में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं को पुरस्कृत करेंगे.