श्रीगंगानगर. कोरोना काल में अभिनेता सोनू सूद श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल में भर्ती वृद्ध महिला के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए हैं. ब्लैक फंगस बीमारी से ग्रसित वृद्ध महिला इलाज के लिए सामाजिक सरोकार निभाते हुए इंजेक्शन भिजवाए हैं. सोनू सूद के इस कार्य को लेकर श्रीगंगानगर जिले में खूब प्रशंसा की जा रही है.
अभिनेता सोनू सूद ने की मदद पढ़ें-टि्वटर हैंडल 'Pilot With People' के जरिए लोगों तक मदद पहुंचा रहे सचिन पायलट
अभिनेता सोनू सूद ने मुंबई से श्रीगंगानगर की बीमार महिला की मदद की. सोनू सूद ने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए जरूरी इंजेक्शन मुंबई से श्रीगंगानगर भिजवाए. ये वो इंजेक्शन थे, जो कहीं उपलब्ध नहीं हो रहे थे. इसी दौरान महिला के बेटे अमनप्रीत ने जोधपुर में सोनू सूद के किसी मिलने वाले संपर्क किया. उसकी मार्फत अमनप्रीत की सोनू सूद से बात हुई.
सोनू सूद ने इंजेक्शन भेजने का भरोसा दिलाया और फिर उनके ही व्यक्ति ये इंजेक्शन टान्टिया हॉस्पिटल देकर गए, जहां ये महिला भर्ती थी. इस महिला के कोरोना हुआ था. बाद में महिला की आंख में ब्लैक फंगस हो गया. उसी के इलाज के लिए इंजेक्शन की जरूरत थी, जो सोनू सूद ने भेज दिए. अमनप्रीत ने उनका आभार व्यक्त किया है. इस महिला की बेटी जो कनाडा में रहती है उसने भी सोनू सूद का आभार प्रकट किया है.