राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: विधायक की फैक्ट्री पर जीएसटी टीम का सर्वे

श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर की फैक्ट्री में जीएसटी विभाग की जयपुर टीम ने सर्वे की कार्रवाई की. कार्रवाई में विभाग के उप निदेशक के नेतृत्व में 9 सदस्ययी टीम ने फैक्ट्री की ओर से अब तक किए गए जीएसटी भुगतान की जांच की है.

MLA's Factories Raided, श्रीगंगानगर न्यूज
विधायक की फैक्ट्री पर जीएसटी टीम का सर्वे

By

Published : Jan 10, 2020, 8:55 PM IST

श्रीगंगानगर.जीएसटी विभाग जयपुर की एक टीम ने शुक्रवार को श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के गांव 46 एफ मोडा जिनिंग फैक्ट्री का सर्वे किया. वहीं विधायक की फैक्ट्री में सर्वे टीम आने पर इलाके में हड़कंप मच गया. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सहित अन्य कई कांग्रेसी कार्यकर्ता विधायक की फैक्ट्री में जानकारी लेने के लिए एकत्रित हो गए.

विधायक की फैक्ट्री पर जीएसटी टीम का सर्वे

विभाग के उप निदेशक के नेतृत्व में 9 सदस्य टीम ने फैक्ट्री की ओर से अब तक किए गए जीएसटी भुगतान की जांच की है. यह कार्रवाई रात तक चलने की संभावना जताई जा रही है. टीम में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि कंपनी की ओर से खरीदे गए माल पर जीएसटी का भुगतान और इससे संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

निदेशक ने इस संबंध में रात तक जांच के बाद ही कुछ जानकारी देने की बात कही है. वहीं उन्होंने कहा कि सर्वे के संबंध में पूरी जानकारी उनके जयपुर बैठे डीजी सत्र के अधिकारी ही दे सकते हैं. गौरतलब है कि गांव 46 एफ स्थित करणपुर जिनिंग एंड प्रोसेसिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन 25 अक्टूबर को 2016 को उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया था.

पढ़ें- जयपुर पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब की 144 पेटी बरामद, एक गिरफ्तार

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार जीएसटी टीम की दिन भर चली कार्रवाई में जिनिंग फैक्ट्री से संबंधित खरीद-फरोख्त का सारा रिकॉर्ड जब्त कर टीम जयपुर ले गई है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 3 साल में जिनिंग फैक्ट्री में हुई खरीद-फरोख्त में जीएसटी में फर्क आ रहा है. जिसके चलते सर्वे की कार्रवाई विभागीय आदेश पर हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details