राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में बीएसएफ और नारकोटिक्स टीम की कार्रवाई, 46,800 नशीली दवाइयां बरामद...आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan News

श्रीगंगानगर में सोमवार को बीएसएफ और नारकोटिक्स विभाग की टीम ने नशीली दवाइयों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही टीम ने आरोपी से एक मोबाइल और 2930 रुपए भी बरामद किए हैं.

Drugs recovered in Sriganganagar,  Rajasthan News
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 19, 2021, 4:36 AM IST

श्रीगंगानगर.नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और सीमा सुरक्षा बल ने संयुक्त कार्रवाई कर 17 एसजेएम गांव के पास 46,800 नशीली दवाइयों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. टीम ने नशीली दवाइयों का जखिरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से एक मोबाइल और 2930 रुपए भी बरामद किए गए हैं,

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक उगम दान चारण ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की सामान्य शाखा श्रीगंगानगर को जानकारी मिली थी कि जिले के रायसिंहनगर अनूपगढ़ क्षेत्र में बाहर से नशे की खेप आने वाली है. इस पर सीमा सुरक्षा बल के उप कमांडेंट श्रीगंगानगर के नेतृत्व में बीएसएफ जवानों व एनसीबी के कार्मिकों ने सूचना के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 911 पर रायसिंहनगर अनूपगढ़ रोड पर 17 एसजीएम गांव के पास नाकाबंदी करवाई गई.

पढ़ें-बीकानेर: 12 से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

सूचना के मुताबिक टीम ने नाके पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गांव के तिराहे पर खड़ा देखा, जिसके पास बैग था. टीम को संदेह होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो बैग में 46,800 नशे की दवाइयां बरामद हुई, जिसको राउंडअप कर लिया गया. टीम ने वेदप्रकाश पुत्र रामकुमार से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के पास एक मोबाइल और 2930 रुपए बरामद हुए हैं. फिलहाल, नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details