राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई में 15 सौ से अधिक बड़े होर्डिंग्स, फ्लेक्स और पोस्टर उतारे गए - आचार संहिता प्रकोष्ठ

नगर परिषद चुनाव में प्रत्याशियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की मिली शिकायतों पर कार्रवाई जारी है. वहीं एक प्रत्याशी द्वारा चुनाव चिन्ह की गोल्ड रिंग बांटे जाने की शिकायत पर चुनाव आयोग ने जवाब मांगा है.

code of conduct, sriganganagar news, नगर परिषद चुनाव,आचार संहिता

By

Published : Nov 16, 2019, 5:41 AM IST

श्रीगंगानगर. नगर परिषद चुनाव में प्रत्याशियों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद आचार संहिता प्रकोष्ठ ने लगातार कार्रवाई की है. नगर परिषद ने इन शिकायतों के आधार पर शहर में बिना अनुमति लगाए गए करीब 15 सौ से अधिक बड़े होर्डिंग, फ्लेक्स और पोस्टर उतारे हैं. साथ ही प्रकोष्ठ की टीम लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है.

नगर परिषद चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन की मिली शिकायतों पर हुई कार्रवाई

वहीं वार्ड नंबर 33 से निर्दलीय प्रत्याशी कमल कुमार चराया के खिलाफ उनके चुनाव चिन्ह कि रोल्ड गोल्ड अंगूठियां बांटने की शिकायत चुनाव आयोग को प्राप्त हुई है. जिसके बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी को नोटिस जारी किया है. वार्ड 33 से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी हरीश कपूर ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है. जिसके अनिसार निर्दलीय प्रत्याशी कमल चराया ने 10 नवंबर को रैली निकाली थी. इस रैली में उपस्थित लोगों को कमल चराया ने अपने चुनाव चिन्ह के प्रतीक स्वरूप रोल्ड गोल्ड की अंगूठीया बांटी. ये आचार संहिता का उल्लंघन है.

यह भी पढे़ं. अधूरे कार्यो के लिए दिल में है दर्द: सभापति अजय चाण्डक

इस पर नगर परिषद चुनाव के निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के आचार संहिता एवं शिकायत प्रकोष्ठ ने कमल कुमार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. नगर परिषद अब तक शहर में 194 बड़े होर्डिंग्स, 624 छोटे फ्लेक्स और 815 पोस्टर उतार चुकी है, जो बिना अनुमति लगाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details