श्रीगंगानगर. नगर परिषद चुनाव में प्रत्याशियों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद आचार संहिता प्रकोष्ठ ने लगातार कार्रवाई की है. नगर परिषद ने इन शिकायतों के आधार पर शहर में बिना अनुमति लगाए गए करीब 15 सौ से अधिक बड़े होर्डिंग, फ्लेक्स और पोस्टर उतारे हैं. साथ ही प्रकोष्ठ की टीम लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है.
वहीं वार्ड नंबर 33 से निर्दलीय प्रत्याशी कमल कुमार चराया के खिलाफ उनके चुनाव चिन्ह कि रोल्ड गोल्ड अंगूठियां बांटने की शिकायत चुनाव आयोग को प्राप्त हुई है. जिसके बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी को नोटिस जारी किया है. वार्ड 33 से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी हरीश कपूर ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है. जिसके अनिसार निर्दलीय प्रत्याशी कमल चराया ने 10 नवंबर को रैली निकाली थी. इस रैली में उपस्थित लोगों को कमल चराया ने अपने चुनाव चिन्ह के प्रतीक स्वरूप रोल्ड गोल्ड की अंगूठीया बांटी. ये आचार संहिता का उल्लंघन है.