राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: 8.20 लाख के नकली नोटों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - sriganganagar news

श्रीगंगानगर पुलिस ने जिले में लाखों रुपए के जाली नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल और करीब 8 लाख 20 हजार रुपए की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की है.

rajasthan news, श्रीगंगानगर- न्यूज
नकली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 30, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Jul 30, 2020, 12:04 PM IST

श्रीगंगानगर. अवैध नशा, जुआ, सट्टा और अन्य गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशों पर चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

मुकलावा थाना पुलिस की ओर से कुलविंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह रायसिख उम्र 21 साल के कब्जे से 500 रुपए के 114 नोट, 200 के 123 नोट, 100 के 4 नोट सहित कुल 8 लाख 20 हजार रुपए की जाली भारतीय मुद्रा बरामद कर एक मोटरसाइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इस दौरान मुलजिम कुलविंदर सिंह का भाई जसविंदर सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. कुलविंदर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जसविंदर सिंह के पास 50 हजार के नकली नोट हैं. इसके संबंध में जिला की नोडल थाना पुलिस, थाना कोतवाली जिला श्रीगंगानगर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें-श्रीगंगानगर: दिल्ली से लौटा एक युवक पाया गया कोरोना पॉजिटिव

वहीं, इस मामले की जांच पुलिस थाना मुकलावा की ओर से की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ये जानने में जुटी है कि नकली करेंसी के इस गोरखधंधे के गिरोह में कितने लोग शामिल हैं और इनके तार कहां-कहां से जुड़े हुए हैं.

Last Updated : Jul 30, 2020, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details