श्रीगंगानगर. भ्रष्टाचार निरोधक विभाग हनुमानगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए हिंदूमलकोट पुलिस थाना के एक एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
3C बड़ी पक्की गांव के परिवादी गुरबचन सिंह सोमवार को एएसआई की ओर से रिश्वत मांगने की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक विभाग हनुमानगढ़ में की थी. इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक विभाग हनुमानगढ़ की टीम ने सुभाष ढील के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को रिश्वतखोर एसआई प्रह्लाद मीणा को 9000 रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
परिवादी गुरबचन सिंह के विरुद्ध 7 महीने पहले गांव की एक महिला ने पुलिस थाना हिंदुमलकोट में धारा 376 आईपीसी की शिकायत की थी. जिसकी जांच एएसआई प्रह्लाद मीणा कर रहा था. परिवादी का महिला के साथ राजीनामा हो गया था और लिखा-पढ़ी तय हो गई थी. राजीनामा के लिए प्रह्लाद मीणा ने परिवादी से 15000 रुपए रिश्वत मांग कर 13000 रुपए लिए थे.
पढ़ें- हाइवे पर मौत, किसानों पर क्रोध : बहरोड़ में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत..ग्रामीणों ने कहा- शाहजहांपुर बॉर्डर पर बैठे हैं किसान, रूट डायवर्जन की वजह से हो रहे हादसे
करीब 12 दिन पहले प्रह्लाद मीणा ने परिवादी को फोन पर पुलिस थाना में बुलाकर कहा कि महिला ने फिर से उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. अगर उस महिला से राजीनामा करवाना है तो उस महिला को खर्चा पानी देना होगा. यह भी कहा कि महिला से पीछा छुड़ाने की एवज में 20000 रुपए देने होंगे.
इस पर परिवादी ने हनुमानगढ़ ब्यूरो में शिकायत कर दी. सत्यापन के बाद आरोपी एएसआई मीणा ने परिवादी से 20000 रुपए की रिश्वत की मांग की. परिवादी के कहने पर वह 10 हजार रुपये के लिए राजी हो गया. उसने मौके पर ही एक हजार रुपये भी ले लिए. मंगलवार को बाकी बची 9000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप हो गया. रिश्वत राशि आरोपी के शर्ट की सामने की जेब से बरामद हुई.