श्रीगंगानगर.सरकारी तंत्र में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अब भ्रष्टाचार निरोधक विभाग और ज्यादा सक्रिय होकर भ्रष्टाचारियों को दबोचने के लिए अभियान चलाएगा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर के पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने कहा कि ब्यूरो के पास परिवाद लेकर आने वाले व्यक्ति को अब किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
एसपी गगनदीप सिंगला ने भ्रष्टाचार खत्म करने का किया दावा सिंगला ने कहा कि सामान्यत जो परिवादी ब्यूरो को ट्रैप की कार्रवाई में सहयोग करते हैं और ब्यूरो को सूचना देते हैं, उनका काम ही रोक दिया जाता है. उन्होंने कहा कि गृह विभाग ने एक उच्च स्तरीय कमेटी गृह सचिव की अध्यक्षता में गठित की है. इसके अनुसार ब्यूरो के पास आने वाले परिवादी को विभाग हर संभव सहयोग उपलब्ध करवाएगा. यदि उसके काम में किसी तरह की बाधा आती है तो उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए विभागीय अधिकारी हर स्तर पर सहयोग करेंगे. सिंगला ने ब्यूरो की श्रीगंगानगर चौकी का निरीक्षण किया और दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर के पुलिस अधीक्षक सिंगला ने निरीक्षण के दौरान कहा कि संभाग में अनेक विभागों में संगठित भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार और विभाग का यह मनना है कि भ्रष्टाचार मुक्ति के लिए प्रयास किए जाएं. अब गृह विभाग की ओर से एक कमेटी बनाई गई है. जिसमें ऐसे परिवादियों का कार्य रोक दिया गया है, उनको मदद करना है. इसकी जिम्मेदारी एसीबी को सौंपी गई है. इसलिए परिवादियों को घबराने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही संगठित तौर पर विभागों में भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के प्रयास किए जाएगा. साथ ही एसीबी आय से अधिक संपत्ति के अधिक से अधिक केस दर्ज करेगी.
एसीबी अब जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करेगी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने कहा कि केंद्र और राज्य की जनता से जुड़ी योजनाओं में आकस्मिक जांच कर अनियमितताओं के खिलाफ भी मामले दर्ज किए जाएंगे. एसीबी राज्य के कर्मचारियों के साथ ही केंद्र के कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है. संभाग की चौकियों में लंबित प्रकरणों को निपटाने की प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार में एसीबी अब जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करेगी. प्रकरण में आरोपी के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति देरी हो जाती है. जिसके लिए एसीबी रास्ता निकालकर स्वीकृति जल्दी जारी करवाएगी.