श्रीगंगानगर. जिले की पुलिस अवैध हथियारों और सामाजिक बुराइयों को दूर करने के साथ-साथ अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है. जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुरानी आबादी पुलिस ने गुरुवार को अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
श्रीगंगानगर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार बता दें कि, जिले में पुलिस की तरफ से अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर निरंतर कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत पुरानी आबादी थाना अधिकारी रंजीत सिंह सेवदा ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वार्ड नंबर 8 में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त बादल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी श्याम नगर सिकलीगर मोहल्ला पुरानी आबादी श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से 12 बोर की दो अवैध देसी पिस्तौल बरामद की हैं.
ये भी पढ़ेंःकोरोना काल में काम-धंधा चौपट, व्यवसायियों ने प्रदर्शन कर मांगी गाइडलाइन में रियायत
आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि, अभियुक्त का दादा भागसिंह सिकलीगर अपने घर में अवैध देसी पिस्तौल तैयार करता है और एक अवैध देसी पिस्तौल को करीब 5 हजार रुपए में बेचता है. भाग सिंह के तैयार किए हुए अवैध देसी पिस्तौल को अभियुक्त बादल सिंह ग्राहकों को देकर आता है. वहीं, अब पुलिस ने अभियुक्त बादल सिंह को गुरुवार को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है. साथ ही आर्मस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और भाग सिंह की भी तलाश में जुट गई है. बादल सिंह के खिलाफ पहले भी अवैध हथियार और मारपीट के 3 प्रकरण दर्ज हैं.